पटना: कोरोना संक्रमण के दौर में पप्पू यादव आम लोगों के मदद के लिए आगे आ रहे थे. कई लोगों को उन्होंने मदद भी पहुंचाई. भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी मामले के खुलासे के बाद नीतीश सरकार की खूब किरकिरी हुई थी. ऐसे समय में पप्पू यादव की गिरफ्तारी हो जाने से एनडीए में ही विवाद खड़ा हो गया है. वहीं पप्पू यादव ने ट्वीट कर कहा कि नीतीश जी हमारा इम्तिहान ना लें जनता सब चीज अपने हाथों में ले लेगी तब फिर आपके नियंत्रण में कुछ नहीं रहेगा.
इसे भी पढ़े: पटना में जाप सुप्रीमो पप्पू यादव को पहले किया गया हाउस अरेस्ट, फिर गिरफ्तार
भाजपा नेता ने पप्पू की गिरफ्तारी पर उठाए सवाल
वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता और विधान पार्षद रजनीश कुमार सिंह ने भी पप्पू यादव की गिरफ्तारी पर सवाल खड़े किए हैं. रजनीश कुमार सिंह ने कहा है कि ऐसे समय में पूर्व सांसद की गिरफ्तारी सही नहीं है.
गौरतलब है कि पप्पू यादव ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था कि राजीव प्रताप रूडी दर्जनों एंबुलेंस अपने कब्जे में रखे हैं. इस खुलासे के बाद नीतीश सरकार की फजीहत हुई थी. जिसके बाद आनन-फानन में पप्पू यादव की गिरफ्तारी के लिए ताना-बाना बुना गया और पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
इसे भी पढ़े: कांग्रेस सांसद की पीएम से अपील- वैक्सीनेशन पर न हो सियासत, पूरे देश में निशुल्क हो टीकाकरण