पटना: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के बयान को लेकर बिहार बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने तेजस्वी यादव पर सियासी हमला बोला है. राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता के लिए तेजस्वी अब इतने बेचैन हो चुके हैं कि अब उन्हें बिहार को बदनाम करने वाले राजनेताओं की 'चिरौरी' करने में भी शर्म नहीं आती.
‘’ममता बनर्जी ने बिहार और यूपी के लोगों को गुंडा कहा लेकिन तेजस्वी यादव ने विरोध नहीं किया. जिससे यह साबित होता है कि तेजस्वी यादव को बिहार की इज्जत और प्रतिष्ठा से कोई लेनादेना नहीं है. उनके लिए राजनीति महत्वपूर्ण है और उसके लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं''.- राजीव रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी
जनता देगी करारा जवाब
तेजस्वी की चुप्पी का कारण बताते हुए राजीव रंजन ने कहा कि तेजस्वी जानते हैं कि बंगाल में राजनीति जमाने की उनकी कोशिश पूरी तरह से ममता के रहमोकरम पर आश्रित है. उनके खिलाफ कुछ बोलने से बंगाल में तेजस्वी की सारी हेकड़ी धरी की धरी रह जाएगी. इसी वजह से तेजस्वी की सारी हिम्मत हवा हो गयी है. जिस तल्खी से बिहार में वह अमर्यादित भाषणों की झड़ी लगा देते हैं, ममता के खिलाफ वह सारी तल्खी फुसफुसा कर रह गयी है. तेजस्वी यह जान लें कि बिहार की जनता में आत्मसम्मान कूट कूट कर भरा है. वक्त आने पर वह अपना अपमान करने वालों और उनका साथ देने वालों को मुहतोड़ जवाब जरुर देगी.
ये भी पढ़ें- ममता बनर्जी पर गिरिराज सिंह का हमला, वोट के लिए रोहिंग्या के पैर धोते रहिए
'तेजस्वी के इस पतन का सबसे बड़ा कारण उनकी राहुल गांधी के साथ जम रही दोस्ती है. जिस प्रकार राहुल अपनी राजनीति चमकाने के लिए देश को बदनाम करने का एक भी मौका जाने नहीं देते. उसी प्रकार तेजस्वी भी बिहार के अपमान में अपने लिए मौके तलाशते हैं. दोनों के पास कोई मुद्दा नहीं है और दोनों ही झूठ के दम अपनी सियासी जमीन तलाशने में जुटे हैं. तेजस्वी यह जान लें कि झूठ और फरेब की इसी राजनीति ने आज कांग्रेस को गर्त में पहुंचा दिया है और अब राजद भी उसी राह पर चल रही है.'-राजीव रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी