पटना: देश सहित बिहार में भी कोरोना संकट जारी है. मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सरकारी इंतजाम नाकाम साबित हो रही हैं. ऐसे में विपक्ष को सरकार पर हमला बोलने का मौका मिल गया है और सत्ताधारी दल सरकार की उपलब्धियां बताने में जुटे हैं.
'पीएम केयर्स फंड से लगे ऑक्सीजन के प्लांट'
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कोरोना से निपटने में सरकार को अक्षम करार दिया और चौतरफा हमला बोला है. तेजस्वी यादव के आरोपों पर बीजेपी ने पलटवार किया है. पार्टी की ओर से कहा गया है कि प्रधानमंत्री मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में संकट काल में बिहार ने शानदार काम किया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना से लड़ने के लिए 40 डॉक्टर्स के नंबर जारी, समस्या होने पर यहां करें संपर्क
बीजेपी प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा है कि 2019 के बाद से 14 हजार नर्स, 8 हजार डॉक्टर और 2 हजार पारा मेडिकल स्टाफ की बहाली हुई है. प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में भी हजारों नर्स और डॉक्टर की बहाली हुई हे. उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार ने जो काम किया है. वह सबके सामने है. एक ओर जहां एम्स की संख्या में जबरदस्त इजाफा हुआ है. तो वहीं, मेडिकल कॉलेज भी खुले हैं. विपक्ष को सरकार की उपलब्धियां नहीं दिखती है और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ओछी राजनीति कर रहे हैं.