पटनाः बिहार में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बड़ी संख्या में प्रवासी छठ त्यौहार के दौरान बिहार लौटते हैं और इसी दौरान जहरीली शराब से मौत का मामला भी प्रकाश में आता है. एक बार फिर जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है. भाजपा ने पूरे मसले को जोर-शोर से उठाया है.
जहरीली शराब के लेकर बीजेपी सरकार पर हमलावरः भाजपा नेता और पार्टी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा है कि छठ त्यौहार के बाद जहरीली शराब से बैकुंठपुर इलाके में सुरेश राम, टिंकू राम, रोहित शर्मा, सिकंदर शाह के मौत की खबर है. यह सभी बहरामपुर सुनवालिया और सिरसा मानपुर इसी आस पास के रहने वाले सब लोग हैं. अब तक लगभग 6-7 लोगों की मृत्यु हो गई है.
"नीतीश सरकार को जवाब देना चाहिए कि किस तरह की शराबबंदी है. दियारा इलाके में अवैध कारोबार चल रहा है और लोग मौत के मुंह में समा रहे हैं. बैकुंठपुर का प्रतिनिधित्व महागठबंधन के विधायक करते हैं और महादलित समुदाय के लोगों की मौत हुई है क्या तेजस्वी यादव उनसे मिलने जाएंगे"- मिथिलेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री, भाजपा
जहरीली शराब से मौत की पुष्टि नहींः आपको बता दें कि बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर होली और छठ उत्सव के दौरान बिहार आते हैं. त्योहार के दौरान रंग में भंग तब पड़ जाता है, जब जहरीली शराब से मौत शुरू हो जाती है. होली के दौरान भी जहरीली शराब से मौत हुई थी और जमकर बवाल हुआ था. अब छठ त्यौहार के दौरान गोपालगंज और सीतामढ़ी जिले में जहरीली शराब से मौत की बात कही जा रही है. हालांकि गोपालगंज जिला प्रशासन ने अब तक इसकी पुष्टि नहीं की है. जबकि सीतामढ़ी में शराब से मौत की पुष्टि हुई है.
ये भी पढ़ेंः
बिहार के सीतामढ़ी में कथित जहरीली शराब पीने से 6 की मौत, परिजनों ने चुपके से जलाये शव
सीतामढ़ी शराबकांड पर विजय सिन्हा ने सरकार पर साधा निशाना, नीतीश और तेजस्वी से मांगा इस्तीफा