ETV Bharat / state

कुम्हरार से BJP ने अरुण सिन्हा को दिया टिकट, तो पार्टी नेता मधुमेश चौधरी खोला मोर्चा - bihar poll

बीजेपी के नेता मधुमेश चौधरी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के काफी करीबी मानें जाते हैं. पार्टी के नेता इन्हें इस बार टिकट का आश्वासन दिया था. लेकिन इन्हें टिकट नहीं मिला.

Madhumesh Choudhary
Madhumesh Choudhary
author img

By

Published : Oct 12, 2020, 9:01 PM IST

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है. बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों की दूसरा लिस्ट जारी की है. पटना शहर के चारों सीट बीजेपी के ही पाले में है और पुराने विधायक इन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कुम्हरार विधानसभा सीट पर बीजेपी के खिलाफ बीजेपी के नेता नहीं मोर्चा खोल दी है और वर्तमान विधायक के खिलाफ मंगलवार को नामांकन करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव में कुम्हरार विधानसभा सीट पर बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले बीजेपी के नेता मधुमेश उर्फ अंटू चौधरी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के काफी करीबी मानें जाते हैं. पार्टी के नेता इन्हें इस बार टिकट का आश्वासन दिया था. लेकिन इन्हें टिकट नहीं मिला.

Madhumesh Choudhary
वर्तमान विधायक अरुण सिंहा

'जनता वर्तमान विधायक के खिलाफ'
मधुमेश चौधरी का कहना है कि सिंबल देना और ना देना नेताओं के हाथ में होता है. लेकिन वोट जनता देती है. इस बार कुम्हारार की जनता वर्तमान विधायक के खिलाफ है. टिकट बंटवारे से पहले हमने अपने बड़े नेताओं को भी आगाह किया था कि अरुण सिन्हा को पार्टी का सिंबल देने से पहले उनके क्षेत्र की जनता की आवाज को सुन लीजिए. लेकिन उन्होंने सुना नहीं और अपने चहेते नेता को ही इस बार भी सिंबल थमा दिया है.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से कुम्हरार से अरूण सिंन्हा को पार्टी टिकट देती आ रही है. वो लगतार विधायक भी बनते आ रहे है. लेकिन अरूण सिंन्हा जनता को 15 सालो से ढगते आ रहे है. इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है. विधायक जब भी क्षेत्र में जाते है तो जनता का विरोध का सामना करना पड़ता है और जनता उन भगा दे रही है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी लगातार प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर रही है. बीजेपी ने रविवार को उम्मीदवारों की दूसरा लिस्ट जारी की है. पटना शहर के चारों सीट बीजेपी के ही पाले में है और पुराने विधायक इन सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. लेकिन कुम्हरार विधानसभा सीट पर बीजेपी के खिलाफ बीजेपी के नेता नहीं मोर्चा खोल दी है और वर्तमान विधायक के खिलाफ मंगलवार को नामांकन करेंगे.

बिहार विधानसभा चुनाव में कुम्हरार विधानसभा सीट पर बीजेपी के खिलाफ बिगुल फूंकने वाले बीजेपी के नेता मधुमेश उर्फ अंटू चौधरी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के काफी करीबी मानें जाते हैं. पार्टी के नेता इन्हें इस बार टिकट का आश्वासन दिया था. लेकिन इन्हें टिकट नहीं मिला.

Madhumesh Choudhary
वर्तमान विधायक अरुण सिंहा

'जनता वर्तमान विधायक के खिलाफ'
मधुमेश चौधरी का कहना है कि सिंबल देना और ना देना नेताओं के हाथ में होता है. लेकिन वोट जनता देती है. इस बार कुम्हारार की जनता वर्तमान विधायक के खिलाफ है. टिकट बंटवारे से पहले हमने अपने बड़े नेताओं को भी आगाह किया था कि अरुण सिन्हा को पार्टी का सिंबल देने से पहले उनके क्षेत्र की जनता की आवाज को सुन लीजिए. लेकिन उन्होंने सुना नहीं और अपने चहेते नेता को ही इस बार भी सिंबल थमा दिया है.

देखें रिपोर्ट

उन्होंने कहा कि पिछले 15 सालों से कुम्हरार से अरूण सिंन्हा को पार्टी टिकट देती आ रही है. वो लगतार विधायक भी बनते आ रहे है. लेकिन अरूण सिंन्हा जनता को 15 सालो से ढगते आ रहे है. इस बार जनता परिवर्तन के मूड में है. विधायक जब भी क्षेत्र में जाते है तो जनता का विरोध का सामना करना पड़ता है और जनता उन भगा दे रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.