पटना: अनुच्छेद 370 और तीन तालक बिल के पास होने से पहले विपक्ष लगातार सोशल मीडिया पर भी सरकार पर हमला बोल रही थी. लेकिन नये कानून बन जाने के बाद विपक्ष सोशल मीडिया से गायब नजर आ रही है. इसको लेकर बीजेपी उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने निशाना साधा है.
अनिल शर्मा ने कहा कि इन मुद्दे पर तेजस्वी यादव टवीट कैसे करेंगे? देश की जनता ने ही अनुच्छेद 370 मुद्दे पर विपक्ष को ही ट्वीट कर दिया है. पूरे देश में अनुच्छेद 370 हटाए जाने से लोगों से खुशी है.
ट्वीट पर राजनीति
बता दें कि विपक्ष के साथ-साथ सीएम नीतीश कुमार भी हर मुद्दे पर ट्वीट करते हैं. लेकिन अनुच्छेद 370 और तीन तालक बिल को लेकर किसी ने कोई ट्वीट नहीं किया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इन दोनों मुद्दों पर कोई ट्वीट नहीं किया है. इन दोनों मुद्दों पर लोगों का समर्थन मिल रहा है. इससे विपक्ष लगातार बचती नजर आ रही है.