पटना: बीजेपी ने एक बार फिर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तंज कसा है. पश्चिम बंगाल की स्थिति का हवाला देते हुए बीजेपी नेता अनिल शर्मा ने कटाक्ष किया है कि ममता बनर्जी बंगाल में तुष्टिकरण की राजनीति कर रही हैं. बंगाल में हिंदुओं की हालत खराब है.
'वोट बैंक की करती हैं राजनीति'
बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा है कि ममता बनर्जी केवल वोट बैंक बनाने में जुटी हैं. ममता बनर्जी मुस्लिमों के बाद अब पंडितों को तनख्वाह देने की योजना बना रही हैं, जो कि ढकोसला है. ममता बनर्जी बंगाल में जय श्री राम बोलने वालों पर केस करती हैं, पहले तो उन्हें वह सभी केस वापस लेना चाहिए.
'जनता सबकुछ समझती है'
पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल शर्मा ने यह भी कहा है कि ममता बनर्जी जनता को गुमराह कर रही हैं. दशहरा के दौरान वह हिंदुओं को रोकती हैं और मुस्लिमों को महत्व देती हैं. वह केवल दिखावा कर रही हैं और जनता को बेवकूफ बना रही है. फिलहाल, वह पंडितों को लुभाने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन, जनता सब कुछ समझती है.
हिंदू पंडितों को सैलरी देने का किया था ऐलान
बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद बंगाल सीएम ने यह ऐलान किया था कि उनकी सरकार हिंदू पंडितों को सैलरी देगी. उन्होंने कहा था कि जो हिंदू पंडित कोलकाता नगर निगम की निगरानी में आने वाले सात श्मशानों पर अंतिम संस्कार करवातें हैं, उन्हें वेतन दिया जाएगा. इसी पर बीजेपी ने ममता बनर्जी के आड़े हाथों लिया है.