पटना: बिहार विजय के बाद भाजपा नेताओं का उत्साह सातवें आसमान पर है. भाजपा नेता की नजर अब मिशन बंगाल पर है. मिशन बंगाल को फतह करने के लिए बिहार भाजपा ने भी कमर कस ली है. कार्यकर्ता भी अब बंगाल कूच के लिए तैयार हैं.
भाजपा के लिए बंगाल विधानसभा चुनाव बड़ी चुनौती
बिहार में भाजपा को बड़ी सफलता मिली है. पार्टी को अब तक इतनी सीटें नहीं मिली थी. बिहार विजय भाजपा नेताओं के लिए संजीवनी की तरह है. पश्चिम बंगाल के चुनाव से पहले बिहार चुनाव भाजपा के सामने चुनौती थी. बिहार चुनाव जीतने के बाद भाजपा अब मिशन बंगाल में जुट गई है.
बंगाल में भी चुनाव जीतेंगे
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अजफर शमशी ने कहा है कि पूरे देश में भाजपा की लहर चल रही है. बिहार और कई राज्यों में उपचुनाव में पार्टी को बड़ी सफलता मिली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जादू चल रहा है. पश्चिम बंगाल चुनाव में भी हम जीत हासिल करेंगे.
भाजपा नेता और मीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए हम कमर कस चुके हैं. पश्चिम बंगाल को हम कुशासन से मुक्त कराएंगे. वहां भी भाजपा की सरकार बनेगी. भाजपा नेता राजीव रंजन ने कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के बिना देश का विकास नहीं हो सकता. बंगाल में भाजपा की सरकार बनेगी तभी पूर्वोत्तर राज्यों का विकास हो सकता है. पार्टी के निर्देश पर हम बंगाल जाने के लिए तैयार हैं.