पटना : बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर (Akhilesh Singh targeted BJP) निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा को लेकर पूरी तरह से बेचैन है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में लोगों की भीड़ बढ़ रही है. उससे भाजपा के नेताओं को बौखलाहट हो गयी है. यही कारण है कि प्रधानमंत्री सहित भाजपा के कई बड़े नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर लगातार तंज कस रहे हैं. जबकि सच्चाई यही है कि देश की जनता अब राहुल गांधी के साथ नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुंडो की भाषा बोलते हैं, उन्होंने राजद का पूरा चरित्र ले लिया: सम्राट चौधरी
यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह : अध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा कन्याकुमारी से शुरू हुई है. कहीं ना कहीं देश की जनता का पूरा साथ राहुल गांधी को मिल रहा है. यह देखकर भारतीय जनता पार्टी के नेता पूरी तरह से बौखला गई है. बीजेपी कई तरह का बयान दे रही है. राहुल गांधी जिस तरह से पैदल यात्रा कर रहे हैं कहीं न कहीं उसको लेकर लोगों में काफी खुशी और उत्साह देखा जा रहा है.
देश में कहीं भी कोरोना का प्रकोप नहीं है: अखिलेश सिंह ने कहा कि देश में कहीं भी कोरोना का प्रकोप नहीं है. बावजूद इसके भाजपा के नेता राहुल गांधी की यात्रा को लेकर के कोरोना की बात कर रहे हैं. निश्चित तौर पर वह लोग चाहते हैं कि राहुल गांधी की यात्रा को रोका जाए, लेकिन कांग्रेस पूरी तरह से एकजुट है. कांग्रेस के साथ देश की जनता है राहुल गांधी की यात्रा ऐसी चलती रहेगी. भाजपा के लोग भले ही कुछ भी बयान दें, लेकिन जिस तरह का माहौल अभी पूरे देश में बन गया है देश की जनता कांग्रेस पार्टी के साथ है.
"भारतीय जनता पार्टी के लोग इस यात्रा से बेचैन हैं. देश की जनता ने समझ लिया है कि भाजपा के लोग किस तरह से सिर्फ झूठी बयानबाजी और वायदा करके लोगों को ठगने का काम कर रही है. राहुल गांधी लगातार लोगों से मिलकर उनके समस्याओं को सुन रहे हैं. उसके समाधान करने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा की बेचैनी जिस तरह से बढ़ रही है उसे स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी के साथ अब देश की जनता खड़ी नहीं दिख रही है." -अखिलेश सिंह, अध्यक्ष, बिहार कांग्रेस कमेटी