पटनाः राजधानी पटना में गुरुवार को भाजपा के विधानसभा मार्च के दौरान पुलिस की कथित पिटाई से उनके एक कार्यकर्ता की मौत हो गयी. इस मामले पर जमकर बयानबाजी हो रही है. भाजपा नेता राज्य सरकार पर तानाशाही रवैया अपनाने का आरोप लगा रहे हैं. सम्राट चौधरी ने तो मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री पर केस दर्ज कराने के आरोप लगाये. वहीं इस मसले पर तेजस्वी यादव ने भी सरकार का पक्ष रखा.
इसे भी पढ़ेंः Bihar News: पुलिस लाठीचार्ज में BJP नेता की मौत, सम्राट चौधरी ने कहा- 'CM पर 302 का केस करेंगे'
''इस तरह की राजनीति देश के लिए और बिहार के लिए सही नहीं है. किसान आंदोलन में कितने लोग मारे गए थे, लेकिन विपक्ष ने तो इस तरह का कोई सवाल नहीं उठाया. अगर इस तरह का आरोप लगाया जाए तो क्या प्रधानमंत्री पर भी किसान आंदोलन में हुई किसानों की मौतों का आरोप लगेगा? विपक्ष ने तो कभी उनपर ऐसा आरोप नहीं लगाया. इन्होंने सदन चलने नहीं दिया.''- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री, बिहार
नकारात्मक राजनीति नहीं होनी चाहिए : आज विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर नकारात्मक राजनीति करने के आरोप लगाये. उन्होंने कहा कि नकारात्मक राजनीति नहीं होनी चाहिए. भाजपा के लोग अफवाह फैलाने में माहिर हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस नेता की मौत हुई है उसके साथी का बयान आ गया. बोरा भर भरकर ये लोग मार्च में पहुंचे थे. उनका कहना था कि भाजपा के लोगों की मंशा ठीक नहीं थी.
गुरुवार को निकाला था विधानसभा मार्च : तेजस्वी यादव के इस्तीफे और शिक्षक नियोजन नियमावली में बदलाव की मांग को लेकर भाजपा ने गुरुवार को गांधी मैदान से विधानसभा मार्च शुरू किया था. डाक बंगला चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हुई. पुलिस ने बल प्रयोग किया. वाटर कैनन से पानी की बौछारें की गयीं. उसके बाद आंसू गैस के गोले भी छोड़े गये. भाजपा कार्यकर्ताओं को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा गया. कहा जाता है कि पुलिस की पिटाई से विजय कुमार सिंह की मौत हो गयी.