ETV Bharat / state

'यादवों के लिए बीजेपी ने कुछ नहीं किया, जातीय सर्वे में संख्या देख कर रहे मिलन समारोह': JDU MLC - यादवों के लिए बीजेपी ने कुछ नहीं किया

BJP Govardhan Mahotsav In Patna: बिहार में बीजेपी की नजर यादव जाति के वोट बैंक पर है. 2024 के चुनाव से पहले बीजेपी आरजेडी के इस वोट बैंक पर सेंधमारी करना चाहती है. उधर आरजेडी और जेडीयू बीजेपी की इस कोशिश पर जमकर निशाना साध रहे हैं. जेडीयू का कहना है कि नीतीश कुमार के जातीये सर्वे में आए आंकड़े को देखकर भाजपा घबरा गई है.

BJP Govardhan Mahotsav In Patna
BJP Govardhan Mahotsav In Patna
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 14, 2023, 12:53 PM IST

Updated : Nov 14, 2023, 1:37 PM IST

रीना यादव, जदयू एमएलसी

पटनाः गोवर्धन पूजा के अवसर पर बीजेपी की ओर से यदुवंशियों को साधने के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. पटना के बापू सभागार में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें भाजपा नेताओं की ओर से दावा किया गया है कि हजारों की संख्या में यदुवंशी सामज के लोग बीजेपी का कमल थामेंगे, लेकिन इस पर सियासत भी शुरू हो गई है.

'बीजेपी के लोग फर्जी सनातनी हैं': जदयू एमएलसी रीना यादव ने कहा है कि बीजेपी के लोग फर्जी सनातनी हैं. पहले हिंदू मुसलमान करके दंगा फसाद करके वोट हासिल करना चाहते थे और अब उन्हें नीतीश कुमार के जातीय सर्वे के आधार पर यादवों की संख्या का पता चला है, तो यदुवंशियों का मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं. जदयू नेत्री रीना यादव ने कहा कि बीजेपी ने यदुवंशियों के लिए अब तक क्या किया है? गायों के लिए आपने क्या किया है?

"अगर भाजपा की सरकार ने कुछ भी किया है तो क्या वो श्वेत पत्र जारी करेगी. बिहार में नीतीश सरकार की ओर से जातीय गणना की रिपोर्ट में 14% से अधिक यादव जाति के लोग हैं. ऐसे तो इस वोट बैंक पर लालू प्रसाद यादव यानी आरजेडी का दावा रहा है, लेकिन बीजेपी की भी इस वोट बैंक पर नजर है और इसलिए बीजेपी ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को जो यादव जाति से आते हैं, उन्हें बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दी है"- रीना यादव, जदयू एमएलसी

यादव जाति के वोट बैंक पर नजरः बीजेपी की नजर बिहार में यादव जाति के वोट बैंक पर है. केंद्र सरकार में भी यादव को मंत्री बनाया गया है और अब गोवर्धन पूजा के बहाने बीजेपी की ओर से पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है. पूरे बिहार से यदुवंशी समाज के लोग मिलन समारोह के माध्यम से बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन जदयू और राजद के नेता बीजेपी पर पूरे आयोजन को लेकर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढे़ंः

'यदुवंशी समाज ही सही मायने में सनातनी, लालू नहीं PM मोदी के साथ बिहार के यादव', BJP नेता का बड़ा दावा

Govardhan Mahotsav : 'गोवर्धन महोत्सव' के बहाने यादव वोटर्स पर BJP की नजर, आज बापू सभागार में कार्यक्रम

रीना यादव, जदयू एमएलसी

पटनाः गोवर्धन पूजा के अवसर पर बीजेपी की ओर से यदुवंशियों को साधने के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. पटना के बापू सभागार में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें भाजपा नेताओं की ओर से दावा किया गया है कि हजारों की संख्या में यदुवंशी सामज के लोग बीजेपी का कमल थामेंगे, लेकिन इस पर सियासत भी शुरू हो गई है.

'बीजेपी के लोग फर्जी सनातनी हैं': जदयू एमएलसी रीना यादव ने कहा है कि बीजेपी के लोग फर्जी सनातनी हैं. पहले हिंदू मुसलमान करके दंगा फसाद करके वोट हासिल करना चाहते थे और अब उन्हें नीतीश कुमार के जातीय सर्वे के आधार पर यादवों की संख्या का पता चला है, तो यदुवंशियों का मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं. जदयू नेत्री रीना यादव ने कहा कि बीजेपी ने यदुवंशियों के लिए अब तक क्या किया है? गायों के लिए आपने क्या किया है?

"अगर भाजपा की सरकार ने कुछ भी किया है तो क्या वो श्वेत पत्र जारी करेगी. बिहार में नीतीश सरकार की ओर से जातीय गणना की रिपोर्ट में 14% से अधिक यादव जाति के लोग हैं. ऐसे तो इस वोट बैंक पर लालू प्रसाद यादव यानी आरजेडी का दावा रहा है, लेकिन बीजेपी की भी इस वोट बैंक पर नजर है और इसलिए बीजेपी ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को जो यादव जाति से आते हैं, उन्हें बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दी है"- रीना यादव, जदयू एमएलसी

यादव जाति के वोट बैंक पर नजरः बीजेपी की नजर बिहार में यादव जाति के वोट बैंक पर है. केंद्र सरकार में भी यादव को मंत्री बनाया गया है और अब गोवर्धन पूजा के बहाने बीजेपी की ओर से पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है. पूरे बिहार से यदुवंशी समाज के लोग मिलन समारोह के माध्यम से बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन जदयू और राजद के नेता बीजेपी पर पूरे आयोजन को लेकर निशाना साध रहे हैं.

ये भी पढे़ंः

'यदुवंशी समाज ही सही मायने में सनातनी, लालू नहीं PM मोदी के साथ बिहार के यादव', BJP नेता का बड़ा दावा

Govardhan Mahotsav : 'गोवर्धन महोत्सव' के बहाने यादव वोटर्स पर BJP की नजर, आज बापू सभागार में कार्यक्रम

Last Updated : Nov 14, 2023, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.