पटनाः गोवर्धन पूजा के अवसर पर बीजेपी की ओर से यदुवंशियों को साधने के लिए मिलन समारोह का आयोजन किया गया है. पटना के बापू सभागार में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसमें भाजपा नेताओं की ओर से दावा किया गया है कि हजारों की संख्या में यदुवंशी सामज के लोग बीजेपी का कमल थामेंगे, लेकिन इस पर सियासत भी शुरू हो गई है.
'बीजेपी के लोग फर्जी सनातनी हैं': जदयू एमएलसी रीना यादव ने कहा है कि बीजेपी के लोग फर्जी सनातनी हैं. पहले हिंदू मुसलमान करके दंगा फसाद करके वोट हासिल करना चाहते थे और अब उन्हें नीतीश कुमार के जातीय सर्वे के आधार पर यादवों की संख्या का पता चला है, तो यदुवंशियों का मिलन समारोह आयोजित कर रहे हैं. जदयू नेत्री रीना यादव ने कहा कि बीजेपी ने यदुवंशियों के लिए अब तक क्या किया है? गायों के लिए आपने क्या किया है?
"अगर भाजपा की सरकार ने कुछ भी किया है तो क्या वो श्वेत पत्र जारी करेगी. बिहार में नीतीश सरकार की ओर से जातीय गणना की रिपोर्ट में 14% से अधिक यादव जाति के लोग हैं. ऐसे तो इस वोट बैंक पर लालू प्रसाद यादव यानी आरजेडी का दावा रहा है, लेकिन बीजेपी की भी इस वोट बैंक पर नजर है और इसलिए बीजेपी ने अपने कई वरिष्ठ नेताओं को जो यादव जाति से आते हैं, उन्हें बिहार में बड़ी जिम्मेदारी दी है"- रीना यादव, जदयू एमएलसी
यादव जाति के वोट बैंक पर नजरः बीजेपी की नजर बिहार में यादव जाति के वोट बैंक पर है. केंद्र सरकार में भी यादव को मंत्री बनाया गया है और अब गोवर्धन पूजा के बहाने बीजेपी की ओर से पहली बार इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है. पूरे बिहार से यदुवंशी समाज के लोग मिलन समारोह के माध्यम से बीजेपी में शामिल होंगे, लेकिन जदयू और राजद के नेता बीजेपी पर पूरे आयोजन को लेकर निशाना साध रहे हैं.
ये भी पढे़ंः