पटना: 'चमकी' पर बिहार में सियासत तेज है. एक तरफ विपक्ष स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफे की मांग पर अड़ा है. तो वहीं, दूसरी तरफ अब बीजेपी भी नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग कर रहा है. बीजेपी प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा कि तेजस्वी यादव को भी इस्तीफा सौंपना चाहिए, क्योंकि जिस समय बिहार में बच्चे मर रहे थे. वह गायब थे. जबकि उन्हें मुजफ्फरपुर जाना चाहिए था.
बीजेपी नेता ने तेजस्वी पर जुबानी हमला तेज करते हुए कहा कि तेजस्वी को अभी बहुत कुछ सीखने की जरूरत है. उनमें अनुभव की कमी है. उन्होंने तेजस्वी को अपरिपक्व कहा. अजीत चौधरी ने तेजस्वी को सलाह दी है कि वह पार्टी के शीर्ष नेताओं के नीचे रहकर पहले राजनीति सीखें, तब भाषण दें.
RJD नेताओं से मांगा जवाब
अजीत चौधरी ने नेता प्रतिपक्ष अगर बिहार में नहीं थे तो राबड़ी देवी या उनके भाई तेजप्रताप को जाना चाहिए था. उन्होंने राजद के बड़े नेताओं पर भी निशाना साधा. बीजेपी प्रवक्ता ने इसपर सवाल खड़ा किया है और राजद नेताओं से जवाब मांगा है.
'कोई हक नहीं है सवाल करने का'
बीजेपी प्रवक्ता ने यह भी कहा कि जब बिहार मुसीबत से जूझ रहा था तो राबड़ी देवी, तेजस्वी, तेजप्रताप और मीसा भारती सब गायब थे. अब सदन में उन्हें यह मुद्दा याद आ रहा है. वह गरीब पीड़ितों के बीच नहीं गए इसलिए उन्हें इसे मुद्दा बनाने का कोई हक नहीं है. अजीत चौधरी से तंज कसा है कि राजद के लोग बस नाम लूटना जानते हैं, हंगामा करना जानते हैं.