ETV Bharat / state

Bihar BJP: कोर कमेटी की महत्वपूर्ण बैठक, प्रदेश समिति के गठन को मिल सकती है मंजूरी - ETV Bharat Bihar

भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय कमेटी के गठन के बाद अब प्रदेश प्रदेश कोर कमेटी का गठन होना है. उसी सिलसिले में शनिवार को बिहार बीजेपी की अहम बैठक हुई है. सम्राट चौधरी की अगुवाई में आयोजित कोर कमेटी की इस बैठक में आगे की रणनीति को लेकर भी मंथन हुआ है.

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
बीजेपी कोर कमेटी की बैठक
author img

By

Published : Aug 5, 2023, 5:32 PM IST

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस मिशन को पूरा करने के लिए लगातार रणनीति बनाई जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में कोर कमिटी की बैठक हुई है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के अलावा डेढ़ दर्जन नेताओं ने शिरकत की.

ये भी पढ़ें: Patna News: BJP के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक पर सबकी नजर: 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान पटना के डाक बंगला चौराहे के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद बीजेपी कोर कमेटी की यह पहली बैठक है. लिहाजा इसे काफी अहम माना जा रहा है. जहां इस बात को लेकर भी रणनीति बन सकती है कि कैसे मुद्दों के आधार पर महागठबंधन की सरकार को सड़क पर घेरा जाए.

इन मुद्दों पर मंथन: कोर कमेटी की बैठक में भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जानी है. पार्टी की केंद्रीय कमेटी गठित की जा चुकी है और अब तमाम कार्यकर्ता और नेताओं की नजर प्रदेश कमेटी पर है. कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कमेटी के स्वरूप पर भी चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के टेबल पर सूची उपलब्ध करा दी गई है. तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद समिति के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जाएगा. कमेटी में भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय होगी.

शुक्रवार को भी हई थी अहम बैठक: इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में लोकसभा के विस्तारक और प्रभारी की बैठक हुई थी. जहां प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया था कि बिहार की सभी 40 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगियों की जीत होगी. महागठबंधन के नेता कितनी भी कोशिश कर ले, जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

पटना: लोकसभा चुनाव 2024 में भारतीय जनता पार्टी बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है. इस मिशन को पूरा करने के लिए लगातार रणनीति बनाई जा रही है. इसी कड़ी में शनिवार को पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में कोर कमिटी की बैठक हुई है. जिसमें प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, सह प्रभारी हरीश द्विवेदी और केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के अलावा डेढ़ दर्जन नेताओं ने शिरकत की.

ये भी पढ़ें: Patna News: BJP के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा पहुंचे पटना, एयरपोर्ट पर कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक पर सबकी नजर: 13 जुलाई को विधानसभा मार्च के दौरान पटना के डाक बंगला चौराहे के पास बीजेपी कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के बाद बीजेपी कोर कमेटी की यह पहली बैठक है. लिहाजा इसे काफी अहम माना जा रहा है. जहां इस बात को लेकर भी रणनीति बन सकती है कि कैसे मुद्दों के आधार पर महागठबंधन की सरकार को सड़क पर घेरा जाए.

इन मुद्दों पर मंथन: कोर कमेटी की बैठक में भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जानी है. पार्टी की केंद्रीय कमेटी गठित की जा चुकी है और अब तमाम कार्यकर्ता और नेताओं की नजर प्रदेश कमेटी पर है. कोर कमेटी की बैठक में प्रदेश कमेटी के स्वरूप पर भी चर्चा होने की संभावना है. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के टेबल पर सूची उपलब्ध करा दी गई है. तमाम वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा करने के बाद समिति के स्वरूप को अंतिम रूप दिया जाएगा. कमेटी में भावी कार्यक्रमों की रूपरेखा भी तय होगी.

शुक्रवार को भी हई थी अहम बैठक: इससे पहले शुक्रवार को प्रदेश कार्यालय में लोकसभा के विस्तारक और प्रभारी की बैठक हुई थी. जहां प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दावा किया था कि बिहार की सभी 40 सीटों पर बीजेपी और उसके सहयोगियों की जीत होगी. महागठबंधन के नेता कितनी भी कोशिश कर ले, जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.