पटना: बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि उमेश कुशवाहा जदयू के पुराने नेता हैं. उनके प्रदेश अध्यक्ष बनने से जदयू पार्टी का भी विस्तार होगा, साथ ही एनडीए को काफी मजबूती मिलेगी.
प्रेम रंजन पटेल ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी तंज कसते हुए कहा कि वो एनडीए और नई सरकार को लेकर जिस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं, उससे कुछ होने वाला नहीं है. नई सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी. विकास कार्यों को लेकर अग्रसर होगी.
यह भी पढ़ें : कौन हैं उमेश कुशवाहा? JDU ने जिन्हें सौंपी बिहार की कमान
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बारे में बिहार की जनता जानती है कि वह कहां जा रहे हैं, क्या कर रहे हैं और यही कारण रहा है कि जनता ने उन्हें पूरी तरह से रिजेक्ट किया है. उसके बावजूद वह नई सरकार को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं, जबकि प्रदेश की सरकार लगातार विकास के काम कर रही है. जनता ने इसी विकास के लिए प्रदेश की सरकार को चुना है.
'नेगेटिव सोच बदलें तेजस्वी'
प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि अभी भी तेजस्वी यादव की सोच नेगेटिव है और जब तक यह सोच उनके मन में रहेगी. बिहार की जनता उन्हें स्वीकार नहीं करेगी क्योंकि बिहार की जनता उनके प्रतिक्रिया को बहुत गौर से देख रही है.