ETV Bharat / state

'ये लोग किसान, OBC और दलित विरोधी हैं', पटना में कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला दहन, सम्राट चौधरी का हमला

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 21, 2023, 3:07 PM IST

Mimicry Row: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले को लेकर बीजेपी पूरे देश में पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन कर रही है. पटना में भी सम्राट चौधरी के नेतृत्व में टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला दहन किया गया. सम्राट चौधरी ने कांग्रेस और इंडी अलायंस को ओबीसी, दलित और किसान विरोधी बताया है.

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समर्थन में पटना में प्रदर्शन
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के समर्थन में पटना में प्रदर्शन
पटना में कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला दहन

पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को भाजपा नेताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं भाजपा नेताओं के द्वारा टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया गया. सांसद भवन से निलंबित होने के बाद उपराष्ट्रपति सह सभापति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री किया गया था. वहीं राहुल गांधी के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था जिसको लेकर भाजपा नेताओं में काफी आक्रोश है.

पटना में कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला दहन: बीजेपी ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर जगदीप धनखड़ का पुतला दहन किया. बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा संसद से निलंबित होने के बाद संसद भवन के गेट पर सभापति की मिमिक्री कर उनका मजाक उड़ाया जा रहा था. वहीं राहुल गांधी के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था. इसके खिलाफ भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया.

'उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त': बीजेपी कार्यालय से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया. वहीं काफी देर तक नारेबाजी की गई. बीजेपी का कहना है कि यह एक गरिमा के पद का अपमान है, जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

'ये लोग किसान, ओबीसी और दलित विरोधी हैं': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ तौर से कहा है कि "इंडी गठबंधन के लोग और कांग्रेस, किसान विरोधी, ओबीसी विरोधी और दलित विरोधी हैं. इन लोगों के द्वारा किसानों के नेता और देश के उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया है, जिसको लेकर आज हम लोगों ने पुतला दहन किया है."

'राहुल गांधी पीएम बनना चाहते हैं और ऐसी हरकत..': वहीं बीजेपी के प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित पांडे ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के लोग किसान विरोधी हैं. जिस तरीके से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया जा रहा था और राहुल गांधी के द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था, यह एक लड़कपन है और इसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

"बीजेपी के द्वारा पूरे देश में पुतला दहन किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया गया और राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे. देश के पीएम बनने का सपना है लेकिन ऐसी हरकत एक छोटा बच्चा भी नहीं करेगा."- अमित पांडे,प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी युवा मोर्चा

इसे भी पढ़ें-

Watch : कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन

टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया

पटना में कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला दहन

पटना: राजधानी पटना में गुरुवार को भाजपा नेताओं में काफी आक्रोश देखने को मिला. वहीं भाजपा नेताओं के द्वारा टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया गया. सांसद भवन से निलंबित होने के बाद उपराष्ट्रपति सह सभापति जगदीप धनखड़ का मिमिक्री किया गया था. वहीं राहुल गांधी के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था जिसको लेकर भाजपा नेताओं में काफी आक्रोश है.

पटना में कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी का पुतला दहन: बीजेपी ने पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर जगदीप धनखड़ का पुतला दहन किया. बता दें कि टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा संसद से निलंबित होने के बाद संसद भवन के गेट पर सभापति की मिमिक्री कर उनका मजाक उड़ाया जा रहा था. वहीं राहुल गांधी के द्वारा इसका वीडियो बनाया जा रहा था. इसके खिलाफ भाजपा नेताओं ने नाराजगी जाहिर की है. वहीं प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया.

'उपराष्ट्रपति का अपमान नहीं करेंगे बर्दाश्त': बीजेपी कार्यालय से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च करते हुए कल्याण बनर्जी का पुतला दहन किया. वहीं काफी देर तक नारेबाजी की गई. बीजेपी का कहना है कि यह एक गरिमा के पद का अपमान है, जिसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

'ये लोग किसान, ओबीसी और दलित विरोधी हैं': बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने साफ तौर से कहा है कि "इंडी गठबंधन के लोग और कांग्रेस, किसान विरोधी, ओबीसी विरोधी और दलित विरोधी हैं. इन लोगों के द्वारा किसानों के नेता और देश के उपराष्ट्रपति का अपमान किया गया है, जिसको लेकर आज हम लोगों ने पुतला दहन किया है."

'राहुल गांधी पीएम बनना चाहते हैं और ऐसी हरकत..': वहीं बीजेपी के प्रदेश युवा मोर्चा के उपाध्यक्ष अमित पांडे ने कहा है कि इंडिया गठबंधन के लोग किसान विरोधी हैं. जिस तरीके से टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के द्वारा उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया जा रहा था और राहुल गांधी के द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था, यह एक लड़कपन है और इसे हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे.

"बीजेपी के द्वारा पूरे देश में पुतला दहन किया जा रहा है. उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया गया और राहुल गांधी वीडियो बना रहे थे. देश के पीएम बनने का सपना है लेकिन ऐसी हरकत एक छोटा बच्चा भी नहीं करेगा."- अमित पांडे,प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी युवा मोर्चा

इसे भी पढ़ें-

Watch : कल्याण बनर्जी और राहुल गांधी के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा का प्रदर्शन

टीएमसी सांसद ने उप-राष्ट्रपति का उड़ाया 'मजाक', राहुल ने मोबाइल पर वीडियो बनाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.