पटना: सूरत की सत्र अदालत द्वारा गुरुवार को 'मोदी उपनाम' वाले बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी को दोषी ठहराये जाने के फैसले पर रोक लगाने की याचिका को खारिज करने के बाद बिहार का सियासी माहौल गरमा गया है. भाजपा नेताओं के बयान के बाद महागठबंधन के नेता पलटवार कर रहे हैं. जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार (JDU spokesperson Neeraj Kumar) ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि याचिका खारिज होना न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है.
इसे भी पढ़ेंः BJP on Gandhi family: संबित पात्रा बोले- राहुल गांधी पर अदालत का फैसला गांधी परिवार के अहंकार पर तमाचा
"राहुल गांधी की याचिका निरस्त हो गई है, अब इसके राजनीतिक निहितार्थ निकाले जा रहे हैं. ईष्या द्वेष पर जिनकी राजनीत है वे मग्न हैं. नीरज कुमार ने कहा कि याचिका खारिज होना न्यायिक प्रक्रिया का हिस्सा है. न्यायपालिका में उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय है. अब यह कांग्रेस पार्टी का विषय है उसे देखेगी"- नीरज कुमार, प्रवक्ता, जदयू
वाजपेयी के कथन का हवालाः नीरज कुमार ने अटल बिहारी बाजपेयी के एक कथन का हवाला देते हुए कहा कि राजनीति में कृतज्ञघ्नता की सीमा होती है. उन्होंने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि मेरे स्वस्थ होने का बड़ा कारण देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे. बता दें कि अटल बिहारी बाजपेयी ने कहा कि राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने विदेश में उनका इलाज करवाने में मदद की थी.
राजनीति का नया दौरः नीरज कुमार ने कहा कि मोदी और शाह को याद नहीं है भारत बांग्लादेश युद्ध में इंदिरा गांधी को अटल बिहारी वाजपेयी ने दुर्गा कहा था. नीरज ने कहा कि राजनीति का नया दौर है. लोकतांत्रिक मूल्यों को रौंदकर कर अटल बिहारी वाजपेयी की भावना को सार्वजनिक रूप से अपमान करने का राजनीति का नया कुसंस्कार बीजेपी में विकसित हुआ है. लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला करते रहेंगे, ईष्या-द्वेष के आधार पर आगे बढ़ते रहेंगे. लेकिन जनता सब कुछ जानती भी है और समझती भी है.