पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. इसके लिए चुनावी प्रचार का शोर थम गया है. हालांकि आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. बीजेपी नेता आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के शासनकाल को जंगलराज बताकर हमलावर है तो वहीं, आरजेडी नेता पीएम मोदी पर बिहार की जनता का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं.
"बिहार चुनाव में महागठबंधन को वोट देने का मतलब है कि जंगलराज के युवराज और टुकड़े-टुकड़े गैंग को समर्थन देना. आरजेडी रक्तरंजित राजनीति करने वाले टुकड़े-टुकड़े गैंग और पुलवामा अटैक में सबूत मांगने वाले गैंग के साथ राजनीति कर रही है. ये दोनों जंगलराज के डबल युवराज हैं. इन दोनों का चेहरा बेनकाब हुआ है. ये दोनों कांग्रेस और आरजेडी पाकिस्तान समर्थक है."- अनुराग ठाकुर, केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री
पीएम पर बिफरे आरजेडी नेता
बीजेपी की ओर से तेजस्वी और राहुल गांधी को जंगलराज के युवराज कहे जाने पर आरजेडी नेता काफी बिफरे. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने पीएम मोदी पर कई मुद्दों को लेकर आरोप लगाया.
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं. आरजेडी के विधायक जिन्हों जनता ने 2015 में जिताया पीएम उन सभी लोगों को जंगली कर रहे हैं. ये तमाम विधायकों और बिहार के लोगों का अपमान है. पीएम के आगमन से पहेल तेजस्वी यादव ने उनसे 10 सवाल पूछे थे, उसका जवाब बीजेपी के नेताओं ने नहीं दिया. इसलिए बिहार की जनता इस बार इनके बहकावे में नहीं आने वाली है."- मृत्युंजय तिवारी, आरजेडी प्रवक्ता