ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव : BJP और RJD की राय एक, JDU का स्टैंड नहीं है क्लियर

बिहार में पंचायत चुनाव होने हैं, इसको लेकर पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. बिहार की फर्स्ट लार्जेस्ट पार्टी आरजेडी और सेंकेंड लार्जेस्ट पार्टी बीजेपी दलगत चुनाव कराने के पक्ष में हैं. लेकिन जेडीयू का स्टैंड क्लियर नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Jan 11, 2021, 6:13 PM IST

Updated : Jan 28, 2021, 10:45 PM IST

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव को पार्टी सिंबल पर कराने को लेकर आवाज उठती रही है. लेकिन अब तक इस मुद्दे पर आम सहमति नहीं बन पाई है. सत्ताधारी जदयू राज्य के अंदर पंचायत चुनाव दलगत आधार पर हो इसकी हिमायती नहीं है. वहीं, भाजपा चाहती है कि पंचायत चुनाव दलगत हों.

विधानसभा चुनाव के बाद बिहार के राजनीतिक दल पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे हैं. भाजपा और राजद लंबे समय से दलगत आधार के पंचायत चुनाव कराने को लेकर वकालत करती रहे हैं. लेकिन जदयू की इस मुद्दे पर अलग राय है.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

बीजेपी तैयार!
पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने इस बार रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में लड़ाने की तैयारी कर रही है. मिथिलेश तिवारी और राजेंद्र गुप्ता को पंचायत चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. बिहारभर के कार्यकर्ताओं को पार्टी चिन्हित कर रही है और उन्हें अधिकृत तौर पर पार्टी चुनाव लड़ाएगी. भले ही उन्हें पार्टी का सिंबल नहीं दिया जाएगा.

भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी
भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी

पढ़ें ये खबर : प्रेम कुमार का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, डाला जा रहा आपत्तिजनक कंटेंट

मैदान-ए-जंग में कूदने को तैयार आरजेडी
राष्ट्रीय जनता दल में पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर है. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि पंचायतों में हमारे प्रतिनिधि लंबे समय से जीतते आ रहे हैं और उनकी संख्या सबसे ज्यादा रहती है. इस बार भी हम अपने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव लड़ाएंगे और हमें उम्मीद है कि हमारे सबसे ज्यादा प्रतिनिधि चुनाव जीतकर आएंगे.

चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता
चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें : बिहार कांग्रेस कार्यालय में बवाल, प्रभारी भक्त चरण दास के सामने भड़के 'गोहिल विरोधी'

बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी पंचायत चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया है. कार्यकर्ताओं की बैठक में उपेंद्र यादव ने कहा कि हमें भाजपा के सिद्धांतों और केंद्र सरकार की योजनाओं को पंचायत स्तर तक ले जाना है. इसके लिए हमारे कार्यकर्ता स्थानीय निकाय के चुनाव में मजबूती से और सक्रिय होकर लड़े हमें यह सुनिश्चित करना है.

नए जेडीयू अध्यक्ष बोले- चल रहा मंथन
जदयू फिलहाल पशोपेश में है. पार्टी नेताओं ने अभी तक पंचायत चुनाव को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी इन सब मुद्दों पर मंथन कर रही है. फिलहाल, अब तक पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट नहीं है.

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव को पार्टी सिंबल पर कराने को लेकर आवाज उठती रही है. लेकिन अब तक इस मुद्दे पर आम सहमति नहीं बन पाई है. सत्ताधारी जदयू राज्य के अंदर पंचायत चुनाव दलगत आधार पर हो इसकी हिमायती नहीं है. वहीं, भाजपा चाहती है कि पंचायत चुनाव दलगत हों.

विधानसभा चुनाव के बाद बिहार के राजनीतिक दल पंचायत चुनाव को लेकर रणनीति बना रहे हैं. भाजपा और राजद लंबे समय से दलगत आधार के पंचायत चुनाव कराने को लेकर वकालत करती रहे हैं. लेकिन जदयू की इस मुद्दे पर अलग राय है.

पटना से रंजीत की रिपोर्ट

बीजेपी तैयार!
पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने इस बार रणनीति तैयार कर ली है. पार्टी कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में लड़ाने की तैयारी कर रही है. मिथिलेश तिवारी और राजेंद्र गुप्ता को पंचायत चुनाव प्रभारी नियुक्त किया गया है. बिहारभर के कार्यकर्ताओं को पार्टी चिन्हित कर रही है और उन्हें अधिकृत तौर पर पार्टी चुनाव लड़ाएगी. भले ही उन्हें पार्टी का सिंबल नहीं दिया जाएगा.

भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी
भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी

पढ़ें ये खबर : प्रेम कुमार का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, डाला जा रहा आपत्तिजनक कंटेंट

मैदान-ए-जंग में कूदने को तैयार आरजेडी
राष्ट्रीय जनता दल में पंचायत चुनाव को लेकर गंभीर है. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं को पंचायत स्तर पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है. पार्टी प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा है कि पंचायतों में हमारे प्रतिनिधि लंबे समय से जीतते आ रहे हैं और उनकी संख्या सबसे ज्यादा रहती है. इस बार भी हम अपने कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव लड़ाएंगे और हमें उम्मीद है कि हमारे सबसे ज्यादा प्रतिनिधि चुनाव जीतकर आएंगे.

चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता
चितरंजन गगन, आरजेडी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें : बिहार कांग्रेस कार्यालय में बवाल, प्रभारी भक्त चरण दास के सामने भड़के 'गोहिल विरोधी'

बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने भी पंचायत चुनाव को लेकर शंखनाद कर दिया है. कार्यकर्ताओं की बैठक में उपेंद्र यादव ने कहा कि हमें भाजपा के सिद्धांतों और केंद्र सरकार की योजनाओं को पंचायत स्तर तक ले जाना है. इसके लिए हमारे कार्यकर्ता स्थानीय निकाय के चुनाव में मजबूती से और सक्रिय होकर लड़े हमें यह सुनिश्चित करना है.

नए जेडीयू अध्यक्ष बोले- चल रहा मंथन
जदयू फिलहाल पशोपेश में है. पार्टी नेताओं ने अभी तक पंचायत चुनाव को लेकर ठोस निर्णय नहीं लिया है. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि पार्टी इन सब मुद्दों पर मंथन कर रही है. फिलहाल, अब तक पंचायत चुनाव को लेकर पार्टी का स्टैंड स्पष्ट नहीं है.

Last Updated : Jan 28, 2021, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.