पटनाः भाजपा और जदयू बड़े पैमाने पर जननायक की जयंती को मनाने की तैयारी कर रही है. 24 जनवरी को उनकी जयंती है. बिहार के तमाम राजनीतिक दल जननायक की जयंती को बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं. जनता दल यूनाइटेड कर्पूरी ठाकुर जयंती के मौके पर भव्य कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. जदयू के प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में जननायक की जयंती समारोह के मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. जिसमें जदयू के तमाम बड़े नेता हिस्सा लेंगे.
जदयू नवनिर्मित कर्पूरी सभागार में मनाएगी जयंती समारोह
भारतीय जनता पार्टी भी जननायक ठाकुर के जयंती समारोह को मनाने की तैयारी कर रही है. प्रदेश कार्यालय स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में जननायक की जयंती समारोह का आयोजन किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- 2020 में सड़क हादसों से कराह उठा गया, जिले में बनाए 8 ब्लैक स्पॉट
अटल बिहारी बाजपेयी सभागार में होगा कार्यक्रम
भाजपा प्रवक्ता डॉ रामसागर सिंह ने कहा कि जननायक की जयंती के मौके पर भाजपा के अत्यंत पिछड़ा वर्ग मोर्चा द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. अत्यंत पिछड़ा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के लक्ष्मण गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल समेत कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
ये भी पढ़ें- PTM अपडेट के लिए आए कॉल तो रहें सावधान, एक गलती से खाली हो जाएगा अकाउंट
जदयू लंबे समय से मनाती आ रही है जयंती
जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा कि जननायक की जयंती जदयू लंबे समय से मनाती आ रही है. कर्पूरी ठाकुर के नाम पर ही पार्टी दफ्तर में कर्पूरी सभागार का निर्माण कराया गया है. 24 जनवरी को जदयू के तमाम वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में समारोह का आयोजन होगा.