ETV Bharat / state

वोट बैंक के लिए BJP-JDU की 'जयंती पॉलिटिक्स', सम्राट अशोक के जरिए कुशवाहा को साधने की कोशिश - Organizing program on Emperor Ashoka Jayanti in Bihar

सम्राट अशोक ने अखंड भारत पर राज किया था, लेकिन बीजेपी और जदयू के नेता सम्राट अशोक को कुशवाहा समाज से जोड़ते हैं. इस बार पटना में बीजेपी और जेडीयू की तरफ से जयंती पर भव्य कार्यक्रम हो रहे हैं. बीजेपी के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक शामिल हो रहे हैं, तो वहीं जेडीयू के कार्यक्रम में भी कई दिग्गज शामिल होंगे.

ashok
ashok
author img

By

Published : Apr 8, 2022, 7:37 PM IST

पटना: बिहार में जातीय राजनीति (Vote Bank Politics in Bihar) लंबे समय से हो रही है. जातीय वोट बैंक पर दावेदारी भी नेताओं की तरफ से होती रही है. लालू प्रसाद यादव की यादव वोट बैंक पर दावेदारी रही है, तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कुर्मी वोट बैंक पर, कई अन्य नेताओं की तरफ से भी जातीय राजनीति को साधने की कोशिश की जाती रही है. उपेंद्र कुशवाहा, कुशवाहा वोट बैंक की पॉलिटिक्स करते हैं, तो बीजेपी की तरफ से भी कई ऐसे नेता हैं जो कुशवाहा वोट बैंक को साधने में लगे रहे हैं. इस होड़ में नेता, महापुरुषों को भी जाति विशेष में बांटने से नहीं चूकते हैं. सूरज नंदन कुशवाहा ने सम्राट अशोक की जयंती (Emperor Ashoka Birth Anniversary) मनाकर उन्हें कुशवाहा जाति से जोड़ने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- महापुरुषों की जयंती के बहाने वोट बैंक को साधने की कोशिश में BJP

उपेंद्र कुशवाहा भी समता परिषद के बैनर तले सम्राट अशोक की जयंती मनाते रहे हैं और इनकी तरफ से भी सम्राट अशोक को कुशवाहा बताने की कोशिश की जाती रही है. इस बार उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में जेडीयू और सम्राट चौधरी जो बीजेपी कोटे से सरकार में मंत्री हैं, उनके नेतृत्व में बीजेपी सम्राट अशोक की जयंती आयोजित कर रही है और दोनों ही तरफ से कुशवाहा वोट पर अप्रत्यक्ष रूप से दावेदारी की जा रही है.


कुशवाहा को जेडीयू से जोड़ने की कवायद: एनडीए के दो प्रमुख घटक दल होने के बावजूद बीजेपी और जेडीयू सम्राट अशोक की जयंती के बहाने कुशवाहा वोट बैंक को लेकर आमने-सामने है. बिहार में कुशवाहा का वोट बैंक 5% के आसपास है. नीतीश कुमार कुर्मी-कुशवाहा वोट बैंक पर शुरू से अपनी दावेदारी करते रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे कुशवाहा समाज के कई बड़े नेता नीतीश कुमार से अलग हो गए और इसके कारण कुशवाहा वोट बैंक नीतीश कुमार से छिटक गया. 2020 विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने कई कुशवाहा नेताओं को पार्टी में शामिल कराया, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हैं. तो वहीं बीजेपी की नजर भी कुशवाहा वोट बैंक पर शुरू से रही है. शकुनी चौधरी के बेटे सम्राट चौधरी को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कराया और इस बार मंत्री भी बनाया है. उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी दोनों कुशवाहा समाज से आते हैं और इस वोट बैंक पर पकड़ भी रही है.

ये भी पढ़ें: सम्राट अशोक की जयंती के बहाने BJP का कुशवाहा समाज को एकजुट करने का प्रयास

कुशवाहा वोट बैंक की सियासत: सम्राट अशोक ने अखंड भारत पर राज किया था, लेकिन बीजेपी और जदयू के नेता सम्राट अशोक को कुशवाहा समाज से जोड़ते हैं. सम्राट अशोक की जयंती पर नीतीश सरकार ने छुट्टी भी घोषित कर रखी है और राजधानी पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर भी बनाया है. तो दूसरी तरफ सम्राट अशोक के नाम पर कुशवाहा वोट बैंक की सियासत भी होती रही है. इस बार पटना में बीजेपी और जेडीयू की तरफ से जयंती पर भव्य कार्यक्रम हो रहे हैं. बीजेपी के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक शामिल हो रहे हैं, तो जेडीयू के कार्यक्रम में भी पार्टी के कई दिग्गज शामिल होंगे. हालांकि दोनों तरफ से सम्राट अशोक को कुशवाहा वोट बैंक से सीधे तौर पर जोड़ने की बात से इंकार कर रहे हैं.

कुशवाहा वोट बैंक पर नजर: बिहार में कुशवाहा वोट बैंक के सहारे ही नीतीश कुमार लंबे समय तक मजबूत स्थिति में रहे. कुशवाहा वोट बैंक के चटकने के बाद नीतीश कमजोर हुए हैं, इसीलिए अब फिर से नीतीश कुमार कुर्मी और कुशवाहा को एक साथ अपने पक्ष में करने में लगे हैं. तो बीजेपी की भी कोशिश है कुशवाहा वोट बैंक पर उसकी पकड़ बनी रहे और इस कारण बीजेपी और जेडीयू सम्राट अशोक की जयंती के बहाने कुशवाहा वोट बैंक को लेकर आमने-सामने दिख रही है.

जयंती के जरिए दावेदारी की राजनीति: राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अजय झा का कहना है कि बिहार में वोट बैंक की सियासत कोई नई बात नहीं है और सम्राट अशोक को लेकर कुशवाहा समाज अपने ढंग से दावेदारी करता रहा है. सम्राट अशोक का जो योगदान है, वह अतुलनीय है. इसलिए बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल भी कुशवाहा समाज को लेकर जयंती के माध्यम से दावेदारी करने की कोशिश कर रहे हैं.

लेखक के बयान पर हुआ था विवाद: सम्राट अशोक के नाम पर पिछले दिनों विवाद भी हुआ. साहित्यकार के बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा से लेकर जदयू के कई नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी और सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था. समता परिषद की तरफ से विरोध प्रदर्शन हुआ और उसमें उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हुए. जेडीयू के नेताओं ने साहित्यकार से अवार्ड वापस लेने का अभियान भी चलाया. इसमें प्रधानमंत्री को टैग करने पर उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू नेताओं पर बीजेपी की तरफ से आपत्ति भी दर्ज कराई गई.

बिहार में जातियों की आबादी: बिहार में हिंदू की प्रमुख जातियों में अनुमानित आबादी में 17% सवर्ण जिसमें भूमिहार 4.7%, ब्राह्मण 5.7%, राजपूत 5.2% और कायस्थ 1.5 प्रतिशत है. वहीं 51% ओबीसी और 16.7% एससी/एसटी समुदाय के लोग हैं. इनमें प्रमुख रूप से यादव 14.4%, बनिया 8%, कुशवाह 6.4%, कुर्मी 4%, मल्लाह 5.2%, चमार 5.3%, दुसाध 5.1% और मुसहर 2.3% हैं.


ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक की जयंती पर BJP करेगी भव्य आयोजन, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार में जातीय राजनीति (Vote Bank Politics in Bihar) लंबे समय से हो रही है. जातीय वोट बैंक पर दावेदारी भी नेताओं की तरफ से होती रही है. लालू प्रसाद यादव की यादव वोट बैंक पर दावेदारी रही है, तो नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की कुर्मी वोट बैंक पर, कई अन्य नेताओं की तरफ से भी जातीय राजनीति को साधने की कोशिश की जाती रही है. उपेंद्र कुशवाहा, कुशवाहा वोट बैंक की पॉलिटिक्स करते हैं, तो बीजेपी की तरफ से भी कई ऐसे नेता हैं जो कुशवाहा वोट बैंक को साधने में लगे रहे हैं. इस होड़ में नेता, महापुरुषों को भी जाति विशेष में बांटने से नहीं चूकते हैं. सूरज नंदन कुशवाहा ने सम्राट अशोक की जयंती (Emperor Ashoka Birth Anniversary) मनाकर उन्हें कुशवाहा जाति से जोड़ने की कोशिश की.

ये भी पढ़ें- महापुरुषों की जयंती के बहाने वोट बैंक को साधने की कोशिश में BJP

उपेंद्र कुशवाहा भी समता परिषद के बैनर तले सम्राट अशोक की जयंती मनाते रहे हैं और इनकी तरफ से भी सम्राट अशोक को कुशवाहा बताने की कोशिश की जाती रही है. इस बार उपेंद्र कुशवाहा के नेतृत्व में जेडीयू और सम्राट चौधरी जो बीजेपी कोटे से सरकार में मंत्री हैं, उनके नेतृत्व में बीजेपी सम्राट अशोक की जयंती आयोजित कर रही है और दोनों ही तरफ से कुशवाहा वोट पर अप्रत्यक्ष रूप से दावेदारी की जा रही है.


कुशवाहा को जेडीयू से जोड़ने की कवायद: एनडीए के दो प्रमुख घटक दल होने के बावजूद बीजेपी और जेडीयू सम्राट अशोक की जयंती के बहाने कुशवाहा वोट बैंक को लेकर आमने-सामने है. बिहार में कुशवाहा का वोट बैंक 5% के आसपास है. नीतीश कुमार कुर्मी-कुशवाहा वोट बैंक पर शुरू से अपनी दावेदारी करते रहे हैं, लेकिन धीरे-धीरे कुशवाहा समाज के कई बड़े नेता नीतीश कुमार से अलग हो गए और इसके कारण कुशवाहा वोट बैंक नीतीश कुमार से छिटक गया. 2020 विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ने कई कुशवाहा नेताओं को पार्टी में शामिल कराया, जिसमें उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हैं. तो वहीं बीजेपी की नजर भी कुशवाहा वोट बैंक पर शुरू से रही है. शकुनी चौधरी के बेटे सम्राट चौधरी को बीजेपी ने अपनी पार्टी में शामिल कराया और इस बार मंत्री भी बनाया है. उपेंद्र कुशवाहा और सम्राट चौधरी दोनों कुशवाहा समाज से आते हैं और इस वोट बैंक पर पकड़ भी रही है.

ये भी पढ़ें: सम्राट अशोक की जयंती के बहाने BJP का कुशवाहा समाज को एकजुट करने का प्रयास

कुशवाहा वोट बैंक की सियासत: सम्राट अशोक ने अखंड भारत पर राज किया था, लेकिन बीजेपी और जदयू के नेता सम्राट अशोक को कुशवाहा समाज से जोड़ते हैं. सम्राट अशोक की जयंती पर नीतीश सरकार ने छुट्टी भी घोषित कर रखी है और राजधानी पटना में सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर भी बनाया है. तो दूसरी तरफ सम्राट अशोक के नाम पर कुशवाहा वोट बैंक की सियासत भी होती रही है. इस बार पटना में बीजेपी और जेडीयू की तरफ से जयंती पर भव्य कार्यक्रम हो रहे हैं. बीजेपी के कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री तक शामिल हो रहे हैं, तो जेडीयू के कार्यक्रम में भी पार्टी के कई दिग्गज शामिल होंगे. हालांकि दोनों तरफ से सम्राट अशोक को कुशवाहा वोट बैंक से सीधे तौर पर जोड़ने की बात से इंकार कर रहे हैं.

कुशवाहा वोट बैंक पर नजर: बिहार में कुशवाहा वोट बैंक के सहारे ही नीतीश कुमार लंबे समय तक मजबूत स्थिति में रहे. कुशवाहा वोट बैंक के चटकने के बाद नीतीश कमजोर हुए हैं, इसीलिए अब फिर से नीतीश कुमार कुर्मी और कुशवाहा को एक साथ अपने पक्ष में करने में लगे हैं. तो बीजेपी की भी कोशिश है कुशवाहा वोट बैंक पर उसकी पकड़ बनी रहे और इस कारण बीजेपी और जेडीयू सम्राट अशोक की जयंती के बहाने कुशवाहा वोट बैंक को लेकर आमने-सामने दिख रही है.

जयंती के जरिए दावेदारी की राजनीति: राजनीतिक विश्लेषक प्रोफेसर अजय झा का कहना है कि बिहार में वोट बैंक की सियासत कोई नई बात नहीं है और सम्राट अशोक को लेकर कुशवाहा समाज अपने ढंग से दावेदारी करता रहा है. सम्राट अशोक का जो योगदान है, वह अतुलनीय है. इसलिए बिहार की प्रमुख सत्ताधारी दल भी कुशवाहा समाज को लेकर जयंती के माध्यम से दावेदारी करने की कोशिश कर रहे हैं.

लेखक के बयान पर हुआ था विवाद: सम्राट अशोक के नाम पर पिछले दिनों विवाद भी हुआ. साहित्यकार के बयान के बाद उपेंद्र कुशवाहा से लेकर जदयू के कई नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराई थी और सोशल मीडिया पर अभियान चलाया था. समता परिषद की तरफ से विरोध प्रदर्शन हुआ और उसमें उपेंद्र कुशवाहा भी शामिल हुए. जेडीयू के नेताओं ने साहित्यकार से अवार्ड वापस लेने का अभियान भी चलाया. इसमें प्रधानमंत्री को टैग करने पर उपेंद्र कुशवाहा और जेडीयू नेताओं पर बीजेपी की तरफ से आपत्ति भी दर्ज कराई गई.

बिहार में जातियों की आबादी: बिहार में हिंदू की प्रमुख जातियों में अनुमानित आबादी में 17% सवर्ण जिसमें भूमिहार 4.7%, ब्राह्मण 5.7%, राजपूत 5.2% और कायस्थ 1.5 प्रतिशत है. वहीं 51% ओबीसी और 16.7% एससी/एसटी समुदाय के लोग हैं. इनमें प्रमुख रूप से यादव 14.4%, बनिया 8%, कुशवाह 6.4%, कुर्मी 4%, मल्लाह 5.2%, चमार 5.3%, दुसाध 5.1% और मुसहर 2.3% हैं.


ये भी पढ़ें- सम्राट अशोक की जयंती पर BJP करेगी भव्य आयोजन, कई दिग्गज नेता होंगे शामिल

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.