ETV Bharat / state

दानापुर के बिहार रेजिमेंट सेंटर में बिरसा मुंडा की आदम कद प्रतिमा का हुआ अनावरण - पटना में बिरसा मुंडा की प्रतिमा का हुआ अनावरण

पटना में सेवानिवृत ब्रिगेडियर एस सी जौहर ने दानापुर बिहार रेजिमेंट सेंटर के प्रागंण में भगवान बिरसा मुंडा का आदम कद प्रतिमा का अनावरण (Birsa Munda statue unveiled In Danapur) किया. उनके साथ कई सेना के अधिकारी और सेना जवान मौजूद मौजूद रहे. इस दौरान बिरसा मुंडा के योगदान काे याद किया.

statue of Birsa Munda inaugurated at Danapur
statue of Birsa Munda inaugurated at Danapur
author img

By

Published : Nov 12, 2022, 5:53 PM IST

दानापुर: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में बिहार रेजिमेंट सेंटर के प्रागंण में भगवान बिरसा मुंडा का आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया (Birsa Munda statue unveiled) गया. प्रतिमा का अनावरण सेवानिवृत ब्रिगेडियर एस सी जौहर ने किया. इस मौके पर सेना के आलाधिकारीगण भी मौजूद थे. गौरतलब है कि ये प्रतिमा 9 फीट ऊँचा है तथा 600 किलोग्राम इसका वजन है.

इसे भी पढ़ेंः-गलवान घाटी हिंसा: दानापुर बीआरसी में शहीद जवानों को गई श्रद्धांजलि

दिल्ली में बनाया गया प्रतिमा: इस प्रतिमा का निर्माण दिल्ली में किया गया है. इस मौके पर सेवानिवृत ब्रिगेडियर एस सी जौहर (Retd Brig SC Johar) ने कहा कि ये बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमलोग अपने पूर्वजो खासकर वीर पुरुषों को सम्मान कर रहे है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा का आशीर्वाद हमलोग पर बना रहेगा. इस अवसर पर मेजर जेनरल ओम गुलिया ने कहा कि हमारे दो आइडियल है एक बिरसा मुंडा और दूसरा वीर कुंवर सिंह।कुछ दिनों के बाद वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा भी बिहार रेजिमेंट सेंटर में लगाई जायेगी

"हमारे दो आइडियल है एक बिरसा मुंडा और दूसरा वीर कुंवर सिंह कुछ दिनों के बाद वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा भी बिहार रेजिमेंट सेंटर में लगाई जायेगी" :- मेजर जेनरल ओम गुलिया

"बिहार रेजिमेंट सेंटर के प्रांगण में भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर कई सेना के अधिकारी व सेना जवान मौजूद थे" :- ब्रिगेडियर एस सी जौहर, सेवानिवृत

इसे भी पढ़ेंः-सेना के जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

दानापुर: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में बिहार रेजिमेंट सेंटर के प्रागंण में भगवान बिरसा मुंडा का आदम कद प्रतिमा का अनावरण किया (Birsa Munda statue unveiled) गया. प्रतिमा का अनावरण सेवानिवृत ब्रिगेडियर एस सी जौहर ने किया. इस मौके पर सेना के आलाधिकारीगण भी मौजूद थे. गौरतलब है कि ये प्रतिमा 9 फीट ऊँचा है तथा 600 किलोग्राम इसका वजन है.

इसे भी पढ़ेंः-गलवान घाटी हिंसा: दानापुर बीआरसी में शहीद जवानों को गई श्रद्धांजलि

दिल्ली में बनाया गया प्रतिमा: इस प्रतिमा का निर्माण दिल्ली में किया गया है. इस मौके पर सेवानिवृत ब्रिगेडियर एस सी जौहर (Retd Brig SC Johar) ने कहा कि ये बड़े ही सौभाग्य की बात है कि हमलोग अपने पूर्वजो खासकर वीर पुरुषों को सम्मान कर रहे है. उन्होंने कहा कि बिरसा मुंडा का आशीर्वाद हमलोग पर बना रहेगा. इस अवसर पर मेजर जेनरल ओम गुलिया ने कहा कि हमारे दो आइडियल है एक बिरसा मुंडा और दूसरा वीर कुंवर सिंह।कुछ दिनों के बाद वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा भी बिहार रेजिमेंट सेंटर में लगाई जायेगी

"हमारे दो आइडियल है एक बिरसा मुंडा और दूसरा वीर कुंवर सिंह कुछ दिनों के बाद वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा भी बिहार रेजिमेंट सेंटर में लगाई जायेगी" :- मेजर जेनरल ओम गुलिया

"बिहार रेजिमेंट सेंटर के प्रांगण में भगवान बिरसा मुंडा का प्रतिमा का अनावरण किया गया. इस मौके पर कई सेना के अधिकारी व सेना जवान मौजूद थे" :- ब्रिगेडियर एस सी जौहर, सेवानिवृत

इसे भी पढ़ेंः-सेना के जवान विकास कुमार का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.