पटना: पुलिस मुख्यालय ( Police Head Quarter) साल 1917 से सचिवालय में चल रहा था. 12 अक्टूबर 2018 में पुलिस मुख्यालय को अपना नया बिल्डिंग मिला. पुलिस मुख्यालय को नए बिल्डिंग में शिफ्ट हुए 3 वर्ष हो गये हैं. इसके बावजूद भी अब तक पुलिस मुख्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम ( Biometric Attendance System ) नहीं लागू हो पाया है.
ये भी पढ़ें: लॉकडाउन में पुलिस पर हमले को लेकर पुलिस मुख्यालय अलर्ट, असामाजिक तत्वों की जा रही पहचान
विशेष सचिव ने मांगी रिपोर्ट
बिहार सरकार के गृह विभाग के विशेष सचिव विकास वैभव ने विगत कुछ दिन पहले सभी अपर मुख्य सचिव, सभी प्रधान सचिव, सभी सचिव, पुलिस महानिदेशक और सभी विभागाध्यक्ष को पत्र लिखकर AEBAS के संबंध में अधिकतम स्थिति के बारे में जल्द से जल्द रिपोर्ट मांगी है.
पूरी तरह से हाईटेक है बिल्डिंग
करीब 305 करोड़ की लागत से बना सरदार पटेल भवन 53504 स्क्वायर फीट में बना हुआ है. सात मंजिला भवन पूरी तरह से हाईटेक है. हर तरह की आपदा और माहौल में भी विधि-व्यवस्था को नियंत्रण करने में सक्षम बनाया गया है. साथ ही पावर ट्रीटमेंट प्लांट से लैस ग्रीन बिल्डिंग है.
ये भी पढ़ें: Buxar News : कृषि वैज्ञानिक के सुझाए तरीकों से करें धान की खेती, होगा अच्छा मुनाफा
हेलीकॉप्टर से निकालने के लिए भी सुविधा
यहां तक की आपदा या अन्य किसी आपात स्थिति में टीम को बाहर हेलीकॉप्टर से निकालने के लिए भी सुविधा उपलब्ध है. इसके बावजूद भी अब तक सरदार पटेल भवन स्थित है. पुलिस मुख्यालय में बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू नहीं हो पाया है. आधार इनवेलिड बायोमेट्रिक अटेंडेंस सॉल्यूशन के माध्यम से अटेंडेंस लगाने के लिए विभाग के विशेष शाखा द्वारा पिछले 2 वर्षों से सभी विभागों को पत्र लिखा जा रहा है.
कई सरकारी विभागों में नहीं हुई शुरुआत
इसके बावजूद भी अब तक के बिहार सरकार के कई सरकारी विभागों के साथ-साथ पुलिस मुख्यालय में भी बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम की शुरुआत नहीं की गई है. गृह विभाग के द्वारा 20 नवंबर 2019 के बाद 27 अगस्त 2020 को भी पत्र लिखा गया था. इसके बाद 3 मार्च 2021 को टाइमलाइन के अंदर बायोमेट्रिक अटेंडेंस लगाने की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया गया था.
बायोमेट्रिक सिस्टम लागू करने का निर्देश
बार-बार गृह विभाग द्वारा दिए गए निर्देशों को अब तक के सरकारी कार्यालयों और पुलिस मुख्यालय में नहीं लागू किया गया है. दरअसल, गृह विभाग सरकारी कर्मचारियों के कार्यालय आने की टाइमिंग को सुधार करना चाहती है. जिस वजह से सभी कार्यालयों में बायोमेट्रिक सिस्टम लागू करने का निर्देश दिया गया है.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस के जवानों के लिए अच्छी खबर, अब असानी से ले सकेंगे छुट्टी
"गृह विभाग की ओर से दिए गए निर्देशों के आलोक में पुलिस मुख्यालय द्वारा बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम लागू करने को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सरदार पटेल भवन स्थित पुलिस मुख्यालय में कितनी बायोमेट्रिक सिस्टम के साथ डेक्सटॉप की जरूरत होगी, सभी का आकलन कर लिया गया है. बेल्ट्रॉन के माध्यम से इन उपकरणों को जल्द से जल्द पुलिस मुख्यालय में स्थापित किया जाएगा. ताकि पुलिस मुख्यालय में कार्यरत पुलिसकर्मी और अन्य कर्मी का अटेंडेंस बायोमेट्रिक सिस्टम से लागू किया जा सके"- जितेंद्र कुमार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय