पटना: जिले के मसौढ़ी मेन रोड के पास अस्पताल से बाइक चोरी का मामला सामने आया है. पत्नी का इलाज करवा रहे एक व्यक्ति की चोरों ने हॉस्पिटल के सामने से बाइक उड़ा ली.
पूरा मामला मसौढ़ी मेन रोड स्थित अवधेश सिंह अस्पताल के पास की है. जहां मसौढ़ी के वार्ड संख्या-2 के गांधीनगर निवासी रंजीत कुमार अपनी पत्नी का इलाज बीते पांच दिनों से करवा रहे हैं. रविवार की देर रात रंजीत कुमार ने अपनी बाइक अस्पताल के सामने खड़ी की और अस्पताल में इलाजरत अपनी पत्नी के मिलने गए. आधे घंटे बाद जब वो अस्पताल से बाहर निकले तो उनकी बाइक वहां नहीं थी.
ये भी पढ़ें:- बेतियाः वाहन जांच के दौरान चोरी की बाइक और हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
जिसके बाद उन्होंने अपने बाइक की काफी खोजबीन की. लेकिन बाइक का कोई भी पता नहीं चल पाया. बाद में उन्होंने मसौढ़ी थाने पहुंच कर बाइक चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई है. पूरे मामले पर मसौढ़ी थानाद्यक्ष रंजीत रजक ने बताया कि पीड़ित की तरफ से लिखित शिकायत मिली है. मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस अस्पताल के आस पास लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है, ताकि चोर का पता लगाया जा सके.