पटना(मसौढ़ी): इन दिनों मसौढ़ी अनुमंडल में बाइक लुटेरे बेखौफ हो गए हैं. स्थिति यह है कि कहीं से भी बाइक की चोरी हो जा रही है पुलिस कुछ नहीं कर पा रही है. बाइक लूट की ताजा घटना बुधवार की है. जहां अनुमंडल के वीर बाजार में बाइक लुटेरों ने बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया.
मारपीट कर बाइक की लूट
बताया जाता है कि बाइक लूटेरों ने एक युवक की बाइक में पहले टक्कर मारी फिर उसकी बाइक छीन फरार हो गए. मिली जानकारी के अनुसार धनरुआ थाना क्षेत्र के ओरियारा निवासी रामा कुमार वीर बाजार में कुछ खरीददारी करने के लिए गए थे. सामान खरीद वह अपने घर वापस जा रहे थे. तभी उनका पीछा कर रहे बाइक लुटेरों ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. जिसकी वजह से वह रामा कुमार सड़क पर गिर पड़े. वहीं, लुटरों ने पहले उनके साथ जमकर मारपीट की फिर बाइक लेकर फरार हो गए.
पुलिस कर रही छापेमारी
वहीं, बाइक लूट के संबंध में स्थानीय धनरूआ थाना अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें बाइक लूट की शिकायत मिली है. पीड़ित ने चार अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. पुलिस मामला दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेगी.