ETV Bharat / state

पटना: दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने महिला से छीने 50 हजार रुपये, मामला दर्ज

मनेर थाना क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया शाखा के समीप बाइक सवार बदमाशों ने महिला से 50 हजार रुपये छीन कर मौके से फरार हो गए. वहीं महिला ने अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ पैसे छीनने का मामला कराई.

Bike riding miscreants snatched 50 thousand rupees from woman in patna
Bike riding miscreants snatched 50 thousand rupees from woman in patna
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 10:52 AM IST

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करने में लगे हुए हैं. इसके बावजूद लगातार हत्या, लूट और छिनतई जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना मनेर थाना क्षेत्र का है. जहां एक बार फिर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए.

महिला से 50 हजार की छिनतई
दरअसल, मनेर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी संतोष चौधरी की पत्नी रूपवंती देवी मनेर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 30 चर्च के नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया शाखा से अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रही थी. इसी दौरान बैंक से जैसे ही बाहर निकली पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने महिला पर झपट्टा मारा और बैग में रखे 50 हजार के साथ-साथ मोबाइल भी लेकर फरार हो गए.

महिला से 50 हजार की छिनतई
महिला से 50 हजार की छिनतई

इस घटना के बाद से आसपास के लोग भी इकट्ठे हुए लेकिन तब तक बाइक सवार अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए. वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को महिला ने दिया जिसके बाद महिला ने लिखित शिकायत स्थानीय थाना में भी की गई है.

यह भी पढ़ें - कैमूर: चैनपुर के लोग चोरी और छिनतई की घटना से परेशान, इस बार लाखों के गहने की चोरी

'पीड़ित महिला के तरफ से अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ पैसे छीनने का मामला बताया गया है और लिखित शिकायत भी की गई है. फिलहाल शिकायत के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.'- मधुसूदन कुमार, थानाध्यक्ष

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश में अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार अधिकारियों के साथ बैठक करने में लगे हुए हैं. इसके बावजूद लगातार हत्या, लूट और छिनतई जैसे मामले बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना मनेर थाना क्षेत्र का है. जहां एक बार फिर दिनदहाड़े बाइक सवार अपराधियों ने एक महिला से 50 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए.

महिला से 50 हजार की छिनतई
दरअसल, मनेर थाना क्षेत्र के ग्यासपुर निवासी संतोष चौधरी की पत्नी रूपवंती देवी मनेर थाना क्षेत्र के राजमार्ग 30 चर्च के नजदीकी बैंक ऑफ इंडिया शाखा से अपने खाते से 50 हजार रुपये निकाल कर घर लौट रही थी. इसी दौरान बैंक से जैसे ही बाहर निकली पहले से घात लगाए बाइक सवार अपराधियों ने महिला पर झपट्टा मारा और बैग में रखे 50 हजार के साथ-साथ मोबाइल भी लेकर फरार हो गए.

महिला से 50 हजार की छिनतई
महिला से 50 हजार की छिनतई

इस घटना के बाद से आसपास के लोग भी इकट्ठे हुए लेकिन तब तक बाइक सवार अपराधी बड़े आराम से फरार हो गए. वहीं, इस घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को महिला ने दिया जिसके बाद महिला ने लिखित शिकायत स्थानीय थाना में भी की गई है.

यह भी पढ़ें - कैमूर: चैनपुर के लोग चोरी और छिनतई की घटना से परेशान, इस बार लाखों के गहने की चोरी

'पीड़ित महिला के तरफ से अज्ञात बाइक सवार अपराधियों के खिलाफ पैसे छीनने का मामला बताया गया है और लिखित शिकायत भी की गई है. फिलहाल शिकायत के आधार पर अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. साथ ही बाजार में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.'- मधुसूदन कुमार, थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.