ETV Bharat / state

पटना में दिनदहाड़े TCS कर्मचारी से सोने की चेन की छिनतई - etv news

राजधानी पटना में बाइक सवार अपराधियों का तांडव जारी है. आए दिन अपराधी दिनदहाड़े लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. इसी क्रम में गुरुवार की सुबह अपराधियों ने हथियार के बल पर टीसीएस कर्मचारी से चेन लूट ली. पढ़ें पूरी खबर...

Bike riding criminals snatched chain from youth in Patna
Bike riding criminals snatched chain from youth in Patna
author img

By

Published : Nov 4, 2021, 4:38 PM IST

पटना: बिहार के राजधानी पटना में इन दिनों चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ताजा मामला पत्रकार नगर थाना (Patrakar Nagar Police Station) क्षेत्र के विजयनगर सेक्टर सी (Vijay Nagar Sector C) का है. यहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर टीसीएस कंपनी के कर्मचारी से चेन लूट ली. सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की खोजबीन के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें - खरीदारी कर रही थी EX- MLA की पत्नी, तभी चेन स्नैचिंग की कोशिश में धरा गया बदमाश

पीड़ित की पहचान पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विजयनगर सेक्टर सी इलाके में रहने वाले आशीष कुमार के रूप में हुई है. इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए आशीष ने बताया कि बच्चे को लेकर सामान लाने के लिए बाजार निकले हुए थे. मार्केटिंग कर घर लौटने के दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान बाइक के सबसे पीछे बैठे अपराधी ने गले में पहने सोने की चेन छीनने का प्रयास किया.

देखें वीडियो

आशीष ने बताया कि चेन छीनने का विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर गोली मारने की धमकी देने लगे. इसी क्रम में अपराधियों ने गले में पड़े सोने के चेन छीन ली. जिसका कुछ हिस्सा मेरे पास ही रह गया. इस दौरान अपराधियों के हाथ में चेन का जितना हिस्सा आ पाया उसे लेकर वे फरार हो गए.

बता दें कि दीपवाली के दिन हुए इस घटना के बाद विजय नगर के लोग काफी डरे सहमे नजर आए है. जानकारी मिलने के बाद जांच करने मौके पर पहुंची पत्रकार नगर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी (CCTV) की तलाश कर उसके फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. फिलहाल, दिवाली के दिन हुए इस घटना के बाद पटना पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा संबंधित दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पटना पुलिस झपटमारों पर कसेगी नकेल, चेन स्नेचिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष टीम का गठन

पटना: बिहार के राजधानी पटना में इन दिनों चेन स्नैचिंग (Chain Snatching) जैसी आपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. ताजा मामला पत्रकार नगर थाना (Patrakar Nagar Police Station) क्षेत्र के विजयनगर सेक्टर सी (Vijay Nagar Sector C) का है. यहां बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर टीसीएस कंपनी के कर्मचारी से चेन लूट ली. सूचना पर पहुंची पुलिस अपराधियों की खोजबीन के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है.

यह भी पढ़ें - खरीदारी कर रही थी EX- MLA की पत्नी, तभी चेन स्नैचिंग की कोशिश में धरा गया बदमाश

पीड़ित की पहचान पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के विजयनगर सेक्टर सी इलाके में रहने वाले आशीष कुमार के रूप में हुई है. इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए आशीष ने बताया कि बच्चे को लेकर सामान लाने के लिए बाजार निकले हुए थे. मार्केटिंग कर घर लौटने के दौरान बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने गाली-गलौज करने लगे. इस दौरान बाइक के सबसे पीछे बैठे अपराधी ने गले में पहने सोने की चेन छीनने का प्रयास किया.

देखें वीडियो

आशीष ने बताया कि चेन छीनने का विरोध किया तो अपराधियों ने पिस्टल निकाल कर गोली मारने की धमकी देने लगे. इसी क्रम में अपराधियों ने गले में पड़े सोने के चेन छीन ली. जिसका कुछ हिस्सा मेरे पास ही रह गया. इस दौरान अपराधियों के हाथ में चेन का जितना हिस्सा आ पाया उसे लेकर वे फरार हो गए.

बता दें कि दीपवाली के दिन हुए इस घटना के बाद विजय नगर के लोग काफी डरे सहमे नजर आए है. जानकारी मिलने के बाद जांच करने मौके पर पहुंची पत्रकार नगर थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है. पुलिस टीम इलाके में लगे सीसीटीवी (CCTV) की तलाश कर उसके फुटेज के जरिए अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है. फिलहाल, दिवाली के दिन हुए इस घटना के बाद पटना पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा संबंधित दावे फेल होते नजर आ रहे हैं.

यह भी पढ़ें - पटना पुलिस झपटमारों पर कसेगी नकेल, चेन स्नेचिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए विशेष टीम का गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.