पटना: नौबतपुर में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतक की पहचान रंजीत कुमार (40 वर्ष) पिता सुशील राय ग्राम मोकिमपुर थाना परसा के रूप में हुई है. हादसे के बाद गाड़ी लेकर चालक फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक, रंजीत मसौढ़ी के बुद्धुचक निवासी अपने बहनोई दिनेश राय के यहां रहकर प्लम्बर का काम करने पटना जाता था. शुक्रवार को भी वह काम करने पटना गया था. काम समाप्त कर पटना से अपनी बाइक से बुद्धुचक लौट रहा था. जैसे ही बरुणा गांव के समीप पहुंचा की सामने से तेज रफ्तार में आ रही डंपर ने बाइक में ठोकर मार दी. जिससे घटनास्थल पर ही बाइक चला रहे रंजीत की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- पटना: कसारा NH के पास चलते ट्रक में लगी आग
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना बाद चालक डंपर को करदाहा की ओर लेकर भाग निकला. डंपर के बारे में बताया जाता है कि वह खजूरी बारा रोड में चल रहे सड़क निर्माण कार्य में लगा है. मौत की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. नौबतपुर थाना अध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि बरुणा गांव के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया था. डंपर के बारे में जानकारी ली जा रही है.