ETV Bharat / state

सीएम नीतीश से चल रही है बातचीत, राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी पर बिजेंद्र यादव का बयान - ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव

राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर पार्टियों के अंदर मंथन जारी है. मंत्री बिजेंद्र यादव (Bijendra Yadav On Presidential Election ) ने कहा कि उम्मीदवार अच्छा हो तो समर्थन जरूर करेंगे. फिलहाल सीएम नीतीश से बातचीत चल रही है. वही फैसला लेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

Bijendra Yadav On Presidential Election
Bijendra Yadav On Presidential Election
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 5:13 PM IST

पटना: बिहार में भी राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर हलचलें बढ़ने लगी है. 15 जून से नामांकन भी शुरू हो गया है. नामांकन की अंतिम तिथि 29 जून है. चुनाव 18 जुलाई को होगा. विपक्षी दलों ने भी साझा उम्मीदवार के लिए बैठक की है तो वहीं एनडीए की तरफ से भी बातचीत चल रही है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Energy Minister Bijendra Yadav) का कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से राष्ट्रपति उम्मीदवार (Nitish Kumar President Candidate) को लेकर बातचीत हो रही है. हमारे नेता ही तय करेंगे.

पढ़ें- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पर बोले CM नीतीश कुमार- 'इन सब में मेरी दिलचस्पी नहीं'

अच्छे उम्मीदवार को दिया जाएगा समर्थन: बिजेंद्र यादव ने कहा कि 2016 में बिहार के राज्यपाल ही राष्ट्रपति उम्मीदवार थे. हम लोगों ने एनडीए में नहीं रहते हुए भी उन्हें वोट दिया था. विपक्षी दलों की बैठक पर जदयू की नजर है. राष्ट्रपति किसी पार्टी का उम्मीदवार तो होता नहीं है. सबसे बातचीत कर ही उम्मीदवार उतारा जाता है.

"सीएम से बातचीत हो रही है हमारे नेता तय करेंगे कि क्या होना है. पार्टी डिसीजन वही लेगें. अच्छे उम्मीदवार होंगे तो समर्थन किया जाएगा. 2016 में भी हमने वोट दिया था. जब नोमिनेशन होगा उसके बाद ही कुछ पूछियेगा."- बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री

जदयू की होगी अहम भूमिका: बिहार में एक विधायक के वोट का वैल्यू 173 है. सांसद का वोट वैल्यू 700 है. ऐसे में जदयू के पास 45 विधायक 16 लोकसभा सांसद और पांच राज्यसभा सांसद हैं जिसका कुल वैल्यू 22485 वोट है. वोट के हिसाब से बिहार में बीजेपी के बाद जदयू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और इसलिए जदयू की भूमिका बढ़ गई है.



बिहार में राजनीतिक दलों के पास राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट इस प्रकार से हैं

  1. बीजेपी 77 विधायक 17 लोकसभा सांसद और पांच राज्यसभा सांसद कुल वोट- 28721
  2. जदयू 45 विधायक 16 लोकसभा सांसद और पांच राज्यसभा सांसद कुल वोट- 22485
  3. राजद 76 विधायक पांच राज्यसभा सांसद कुल वोट- 16648
  4. कांग्रेस 19 विधायक एक लोकसभा और एक राजसभा दो सांसद कुल वोट 4687
  5. रालोसपा पांच सांसद कुल वोट 3500
  6. लोजपा रामविलास एक सांसद कुल वोट- 700
  7. माले 12 विधायक कुल वोट- 2076
  8. एआईएमआईएम 5 विधायक कुल वोट- 865
  9. माकपा दो विधायक कुल वोट- 346
  10. भाकपा 2 विधायक कुल वोट- 346
  11. हम चार विधायक कुल वोट- 693
  12. निर्दलीय 1 विधायक कुल वोट- 173

    एनडीए की राज्यों में स्थिति कमजोर: राज्यों में कुल मिलाकर 4033 विधायक हैं, जिनके 546000 पॉइंट्स हैं. 17 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन 9 राज्य ऐसे हैं जहां के विधायकों के वोटों की वैल्यू 30 पॉइंट से भी कम है. विपक्ष के पास 11 राज्यों में सरकार है, लेकिन 8 बड़े राज्य उनके खाते में है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में राज्यों में कुल मिलाकर 220937 पॉइंट्स हैं. एनडीए के साथ 40.43% का समर्थन है, जबकि विपक्ष के पास विधानसभाओं में 324590 पॉइंट हैं. विधानसभा में विपक्ष के साथ 59.57% विधायकों का समर्थन है.

राष्ट्रपति चुनाव कब? : बता दें कि 9 जून को निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना की जाएगी. नामांकन करने का आखिरी तारीख 29 जून है. इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे.

पढ़ें- 'राष्ट्रपति पद के योग्य उम्मीदवार हैं नीतीश, NDA सामूहिक निर्णय ले'- अमरेंद्र प्रताप सिंह



विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


पटना: बिहार में भी राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election 2022) को लेकर हलचलें बढ़ने लगी है. 15 जून से नामांकन भी शुरू हो गया है. नामांकन की अंतिम तिथि 29 जून है. चुनाव 18 जुलाई को होगा. विपक्षी दलों ने भी साझा उम्मीदवार के लिए बैठक की है तो वहीं एनडीए की तरफ से भी बातचीत चल रही है. ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव (Energy Minister Bijendra Yadav) का कहना है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से राष्ट्रपति उम्मीदवार (Nitish Kumar President Candidate) को लेकर बातचीत हो रही है. हमारे नेता ही तय करेंगे.

पढ़ें- राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारी पर बोले CM नीतीश कुमार- 'इन सब में मेरी दिलचस्पी नहीं'

अच्छे उम्मीदवार को दिया जाएगा समर्थन: बिजेंद्र यादव ने कहा कि 2016 में बिहार के राज्यपाल ही राष्ट्रपति उम्मीदवार थे. हम लोगों ने एनडीए में नहीं रहते हुए भी उन्हें वोट दिया था. विपक्षी दलों की बैठक पर जदयू की नजर है. राष्ट्रपति किसी पार्टी का उम्मीदवार तो होता नहीं है. सबसे बातचीत कर ही उम्मीदवार उतारा जाता है.

"सीएम से बातचीत हो रही है हमारे नेता तय करेंगे कि क्या होना है. पार्टी डिसीजन वही लेगें. अच्छे उम्मीदवार होंगे तो समर्थन किया जाएगा. 2016 में भी हमने वोट दिया था. जब नोमिनेशन होगा उसके बाद ही कुछ पूछियेगा."- बिजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री

जदयू की होगी अहम भूमिका: बिहार में एक विधायक के वोट का वैल्यू 173 है. सांसद का वोट वैल्यू 700 है. ऐसे में जदयू के पास 45 विधायक 16 लोकसभा सांसद और पांच राज्यसभा सांसद हैं जिसका कुल वैल्यू 22485 वोट है. वोट के हिसाब से बिहार में बीजेपी के बाद जदयू दूसरी सबसे बड़ी पार्टी है और इसलिए जदयू की भूमिका बढ़ गई है.



बिहार में राजनीतिक दलों के पास राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट इस प्रकार से हैं

  1. बीजेपी 77 विधायक 17 लोकसभा सांसद और पांच राज्यसभा सांसद कुल वोट- 28721
  2. जदयू 45 विधायक 16 लोकसभा सांसद और पांच राज्यसभा सांसद कुल वोट- 22485
  3. राजद 76 विधायक पांच राज्यसभा सांसद कुल वोट- 16648
  4. कांग्रेस 19 विधायक एक लोकसभा और एक राजसभा दो सांसद कुल वोट 4687
  5. रालोसपा पांच सांसद कुल वोट 3500
  6. लोजपा रामविलास एक सांसद कुल वोट- 700
  7. माले 12 विधायक कुल वोट- 2076
  8. एआईएमआईएम 5 विधायक कुल वोट- 865
  9. माकपा दो विधायक कुल वोट- 346
  10. भाकपा 2 विधायक कुल वोट- 346
  11. हम चार विधायक कुल वोट- 693
  12. निर्दलीय 1 विधायक कुल वोट- 173

    एनडीए की राज्यों में स्थिति कमजोर: राज्यों में कुल मिलाकर 4033 विधायक हैं, जिनके 546000 पॉइंट्स हैं. 17 राज्यों में बीजेपी की सरकार है, लेकिन 9 राज्य ऐसे हैं जहां के विधायकों के वोटों की वैल्यू 30 पॉइंट से भी कम है. विपक्ष के पास 11 राज्यों में सरकार है, लेकिन 8 बड़े राज्य उनके खाते में है. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के पक्ष में राज्यों में कुल मिलाकर 220937 पॉइंट्स हैं. एनडीए के साथ 40.43% का समर्थन है, जबकि विपक्ष के पास विधानसभाओं में 324590 पॉइंट हैं. विधानसभा में विपक्ष के साथ 59.57% विधायकों का समर्थन है.

राष्ट्रपति चुनाव कब? : बता दें कि 9 जून को निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को खत्म हो रहा है. राष्ट्रपति के चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होगा और 21 जुलाई को मतगणना की जाएगी. नामांकन करने का आखिरी तारीख 29 जून है. इस चुनाव में सांसदों और विधायकों वाले निर्वाचक मंडल के 4,809 सदस्य मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के उत्तराधिकारी का चुनाव करेंगे.

पढ़ें- 'राष्ट्रपति पद के योग्य उम्मीदवार हैं नीतीश, NDA सामूहिक निर्णय ले'- अमरेंद्र प्रताप सिंह



विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.