ETV Bharat / state

Cyclone Biparjoy को लेकर बिहटा की 9वीं बटालियन NDRF तैयार, कमांड मिलते ही गुजरात रवाना होगी 5 टीमें - Five teams will be sent from Patna to Gujarat

बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए बिहटा के 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के जवान पूरी तरह से तैयार हैं. दिल्ली मुख्यालय से सूचना मिलने के बाद तमाम एनडीआरएफ के जवान गुजरात के लिए रवाना होंगे.

Cyclone Biparjoy
Cyclone Biparjoy
author img

By

Published : Jun 15, 2023, 3:44 PM IST

बिहटा के 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के जवान पूरी तरह से तैयार

पटना: गुजरात के तट से आज शाम बिपरजॉय चक्रवात तूफान टकराने वाला है. इससे निपटने के लिए राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है. एनडीआरएफ के तमाम जवानों को बचाव को लेकर कई तरह की ट्रेनिंग और जानकारी दी गई है.

पढ़ें- Cyclone Biparjoy: जखाऊ पोर्ट से 180 किमी दूर चक्रवात बिपरजॉय, आज शाम तक गुजरात के तटों से टकरायेगा : आईएमडी

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर हाई अलर्ट पर 9वीं बटालियन NDRF मुख्यालय : बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के तरफ से जानकारी मिली है कि आज शाम 5:00 बजे बिपरजॉय चक्रवात गुजरात में टकराने जा रही है. इसके साथ ही 9वीं बटालियन मुख्यालय के तमाम जवानों को तैयार रखा गया है, जिसमें महिला एनडीआरएफ जवान भी शामिल हैं.

पटना से पांच टीमों को भेजा जाएगा गुजरात: दिल्ली मुख्यालय से सूचना मिलने के बाद तुरंत पांच टीमों को गुजरात के लिए रवाना किया जायेगा. वहीं 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के एसआई महिला जवान रविता मानी ने कहा कि हम सभी जवान बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हम सभी लोगों को इस आपदा से निपटने के लिए तमाम जानकारी दी गई है.

"अगर कोई व्यक्ति किसी आपदा में फंसता है तो किस तरह से बचाया जाए, यह जानकारी हम सभी लोगों को दी गई है. अगर आपदा में हम सभी लोग किसी भी व्यक्ति को बचाते हैं तो हम सभी लोगों को काफी खुशी महसूस होती है. लोग भी आशीर्वाद देते हैं."- रविता मानी, एसआई, एनडीआरएफ महिला जवान

जवानों को दी गई ट्रेनिंग: वहीं 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के ट्रेनिंग अधिकारी सह सहायक समादेष्टा जय प्रकाश प्रसाद ने कहा कि 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए तैयारी की गई है. हम सभी लोग तमाम उपकरणों के साथ अलर्ट पर हैं.

"दिल्ली मुख्यालय से सूचना मिलने के बाद तुरंत गुजरात के लिए रवाना होंगे. इस चक्रवात से निपटने के लिए 9वीं एनडीआरएफ की तरफ से पांच टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जिसमें कुल 150 जवान शामिल हैं. इन सभी जवानों को उपकरणों से लैस किया गया है और तुरंत सूचना मिलने के बाद हवाई मार्ग के जरिए गुजरात के लिए रवाना किया जाएगा."- जय प्रकाश प्रसाद, ट्रेनिंग अधिकारी सह सहायक समादेष्टा 9वीं एनडीआरएफ मुख्यालय बिहटा

बिहटा के 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के जवान पूरी तरह से तैयार

पटना: गुजरात के तट से आज शाम बिपरजॉय चक्रवात तूफान टकराने वाला है. इससे निपटने के लिए राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित 9वीं बटालियन एनडीआरएफ मुख्यालय को हाई अलर्ट मोड में रखा गया है. एनडीआरएफ के तमाम जवानों को बचाव को लेकर कई तरह की ट्रेनिंग और जानकारी दी गई है.

पढ़ें- Cyclone Biparjoy: जखाऊ पोर्ट से 180 किमी दूर चक्रवात बिपरजॉय, आज शाम तक गुजरात के तटों से टकरायेगा : आईएमडी

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर हाई अलर्ट पर 9वीं बटालियन NDRF मुख्यालय : बता दें कि केंद्र सरकार की तरफ से चक्रवाती तूफान बिपरजॉय को लेकर एनडीआरएफ को अलर्ट पर रखा गया है. मौसम विभाग के तरफ से जानकारी मिली है कि आज शाम 5:00 बजे बिपरजॉय चक्रवात गुजरात में टकराने जा रही है. इसके साथ ही 9वीं बटालियन मुख्यालय के तमाम जवानों को तैयार रखा गया है, जिसमें महिला एनडीआरएफ जवान भी शामिल हैं.

पटना से पांच टीमों को भेजा जाएगा गुजरात: दिल्ली मुख्यालय से सूचना मिलने के बाद तुरंत पांच टीमों को गुजरात के लिए रवाना किया जायेगा. वहीं 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के एसआई महिला जवान रविता मानी ने कहा कि हम सभी जवान बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और हम सभी लोगों को इस आपदा से निपटने के लिए तमाम जानकारी दी गई है.

"अगर कोई व्यक्ति किसी आपदा में फंसता है तो किस तरह से बचाया जाए, यह जानकारी हम सभी लोगों को दी गई है. अगर आपदा में हम सभी लोग किसी भी व्यक्ति को बचाते हैं तो हम सभी लोगों को काफी खुशी महसूस होती है. लोग भी आशीर्वाद देते हैं."- रविता मानी, एसआई, एनडीआरएफ महिला जवान

जवानों को दी गई ट्रेनिंग: वहीं 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के ट्रेनिंग अधिकारी सह सहायक समादेष्टा जय प्रकाश प्रसाद ने कहा कि 9वीं बटालियन एनडीआरएफ के कमांडेंट सुनील कुमार सिंह के निर्देश पर बिपरजॉय चक्रवात से निपटने के लिए तैयारी की गई है. हम सभी लोग तमाम उपकरणों के साथ अलर्ट पर हैं.

"दिल्ली मुख्यालय से सूचना मिलने के बाद तुरंत गुजरात के लिए रवाना होंगे. इस चक्रवात से निपटने के लिए 9वीं एनडीआरएफ की तरफ से पांच टीमों को हाई अलर्ट पर रखा गया है, जिसमें कुल 150 जवान शामिल हैं. इन सभी जवानों को उपकरणों से लैस किया गया है और तुरंत सूचना मिलने के बाद हवाई मार्ग के जरिए गुजरात के लिए रवाना किया जाएगा."- जय प्रकाश प्रसाद, ट्रेनिंग अधिकारी सह सहायक समादेष्टा 9वीं एनडीआरएफ मुख्यालय बिहटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.