पटनाः बिहार सरकार राज्य में सुशासन का दावा करती है. सुशासन को धरातल की सरजमी पर लाने का जिम्मा नौकरशाहों के हाथ में होता है. लेकिन, हाल के दिनों में एक के बाद एक कई आईपीएस अधिकारियों पर गंभीर आराेप (Liaison with Liquor Mafia) लगे हैं. उनके खिलाफ सरकार को कार्यवाही करनी पड़ रही है. भ्रष्टाचार के मामले में आधे दर्जन से ज्यादा आईपीएस अधिकारी जांच एजेंसियों की जद में हैं.
इसे भी पढ़ेंः बिहार से लेकर झारखंड तक IPS अधिकारी राकेश दुबे के कई ठिकानों पर छापेमारी
शराब माफिया से गठजोड़ः शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करना नीतीश कुमार की प्राथमिकताओं में है. सरकार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रही है. शराबबंदी कानून को कुछ अधिकारी ठेंगा दिखा रहे हैं. दागी अधिकारी और शराब माफिया के बीच कथित रूप से गठजोड़ कायम हो चुका है. शराबबंदी कानून अवैध कमाई का जरिया बन चुका है. सरकार भी भ्रष्ट अधिकारियों को लेकर सख्त हो गयी है.
अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोपः आरा के एसपी रह चुके राकेश दुबे फिलहाल निलंबित चल रहे हैं. राकेश दुबे पर बालू माफिया के साथ मिलीभगत कर अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है. आर्थिक अपराध इकाई राकेश दुबे के खिलाफ जांच कर रही है. 2021 में यह मामला प्रकाश में आया था. आईपीएस सुधीर कुमार पोरिका के खिलाफ भी बालू माफिया के साथ मिलीभगत के प्रमाण मिले हैं. सुधीर कुमार भी फिलहाल निलंबित हैं. इनके खिलाफ अब तक जांच एजेंसियों की सख्ती नहीं दिखी है.
इसे भी पढ़ेंः गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार पर लटकी गिरफ्तारी की तलवार, जानिये क्या है मामला
आदित्य कुमार निलंबित हैंः आईपीएस आदित्य कुमार का नाम इन दिनों सुर्खियों में है. शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाने के आरोप में आदित्य कुमार निलंबित हैं. इनके खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई जांच कर रही है. आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई की ओर से आदित्य कुमार की गिरफ्तारी के लिए टीम भी गठित की जा चुकी है. आदित्य कुमार ने जमानत के लिए न्यायालय में अर्जी दे रखी है.
दयाशंकर के खिलाफ केस दर्जः पूर्णिया के पूर्व पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के ऊपर भी अवैध कमाई का आरोप है स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने दयाशंकर के खिलाफ दिए केस दर्ज किया है. दयाशंकर भी फिलहाल निलंबित चल रहे हैं. इनकी संपत्ति की जांच की जा रही है. मुजफ्फरपुर के पूर्व एसएसपी विवेक कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. स्पेशल विजिलेंस यूनिट फिलहाल उनके खिलाफ जांच कर रही है. मिल रही जानकारी के मुताबिक विवेक कुमार के खिलाफ अब तक अंतिम प्रपत्र दायर नहीं किया जा सका है.
इसे भी पढ़ेंः पूर्णिया SP के 8 ठिकानों पर रेड : अब तक 72 लाख कैश बरामद, मंगवाई नोट गिनने की मशीन
अमित लोढ़ा पर कार्रवाई की तलवार लटकीः आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा पर भी तलवार लटकी है. अमित लोहा के खिलाफ प्रोसीडिंग का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है. आर्थिक अपराध इकाई को जांच का जिम्मा सौंपा गया था. अमित लोढ़ा पर आरोप है कि वेब सीरीज निर्माता के साथ सौदेबाजी की थी. अमित लोढ़ा पर विभागीय कार्रवाई की तलवार लटकी है. आईपीएस ऑफिसर शफी उल हक भी सस्पेंड किए जा चुके हैं. इनके खिलाफ पैसे लेनदेन का आरोप है और मुख्यालय स्तर से जांच चल रही है. आने वाले दिनों में इनकी मुश्किलें भी बढ़ सकती है.
'समाज के अंदर हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार फैला हुआ है. शराबबंदी कानून लागू होने के बाद से शराब के अवैध कारोबारी और पुलिस पदाधिकारियों के बीच एक नापाक गठजोड़ कायम हो चुका है. नापाक गठजोड़ के जरिए लोग अवैध कमाई भी कर रहे हैं. कुछ एक आरोपियों के खिलाफ करवाई तो हो रही है लेकिन कई अधिकारी अपने पहुंच के चलते कार्रवाई की जद से बाहर हैं'- अमिताभ कुमार दास,पूर्व आईपीएस