पलामू/पटनाः मेदिनीनगर के टाउन हॉल क्वॉरेंटाइन सेंटर में करीब 400 लोग क्वॉरेंटाइन में हैं. ये सभी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे थे. यहां रह रहे लोगों ने 12 घंटे से भी अधिक समय तक खाना नहीं मिलने पर नाराज होकर हंगामा किया. मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को समझाया और स्थानीय लोगों की मदद से क्वॉरेंटाइन में रह रहे लोगों को खाना उपलब्ध करवाया.
बिहार के हैं सभी मजदूर
बताया जा रहा है कि बुधवार को महाराष्ट्र के औरंगाबाद से श्रमिक स्पेशल ट्रेन पलामू पहुंची थी. इससे लगभग एक हजार मजदूर आए थे. ये सभी बिहार के गया, औरंगाबाद, नालंदा और जहानाबाद जिले के हैं. जिन्हें मेदिनीनगर और टाउन हॉल में क्वॉरेंटाइन में रखा गया है, हालांकि आधिकारिक तौर पर इनका रिकॉर्ड झारखंड के मजदूरों के साथ था.
12 घंटे से नहीं मिला खाना
मजदूरों ने बताया कि स्थानीय थाना, सरपंच और कैंप में सूचना मिली कि ट्रेन गया जाएगी. जिसके बाद उनलोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया और ट्रेन पर सवार हो गए. डाल्टेनगंज पहुंचने पर उन्हें पता चला कि वे झारखंड पहुंच गए हैं. मजदूरों ने बताया कि उन्हें 12 घंटे से खाना नहीं मिला है. उनके साथ कई छोटे-छोटे बच्चे भी हैं. बता दें कि पहले भी श्रमिक स्पेशल ट्रेन से बिहार के मजदूर झारखंड पहुंच चुके हैं. कई लोग खुद को झारखंड का निवासी बताकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन से पलामू पहुंचे हैं.