पटना: तमिलनाडु कोयम्बटूर में 7 से 9 नवंबर तक आयोजित 38वां नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है. बिहार के खिलाड़ियों ने अपना दबदबा कायम रखते हुए 6 स्वर्ण, 4 रजत और 1 कांस्य सहित कुल 11 पदक अपने नाम कर प्रदेश को गौरवान्वित किया है. इस बात की जानकारी देते हुए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक रवीन्द्रण शंकरण ने बताया कि सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को वापस आने पर सम्मानित करने के साथ आर्थिक पुरस्कार भी दिया जाएगा और ये सभी खिलाड़ी बेहतर प्रशिक्षण के लिए हमारे उत्कृष्टता केंद्र में रहेंगे .
![बिहार ने अपने नाम किया 11 पदक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-11-2023/br-pat-02-khilari-gold-medal_11112023110919_1111f_1699681159_482.jpg)
"पिछले साल गुवाहाटी में हुए 2022 के चैंपियनशिप में हमने स्वर्ण 5 रजत और 4 कांस्य पदक सहित कुल 9 पदक जीता था लेकिन इस साल 6 स्वर्ण, 4 रजत और एक कांस्य सहित कुल 11 पदक जीता है. जो बिहार के लिए गर्व की बात है. बिहार के भाला फेंक प्रतिस्पर्धा में विरेंदेर यादव ने अंडर 16 और किंशु सिंह ने अंडर 14 आयुवर्ग में नया राष्ट्रीय रिकार्ड भी बनाया है."- रवीन्द्रण शंकरण, महानिदेशक, खेल प्राधिकरण
![पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में किया जाएगा सम्मानित](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-11-2023/19999390_khel.jpg)
खिलाड़ियों को किया जाएगा सम्मानित: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से खिलाड़ियों को पटना लौटने पर 13 नवंबर को एयरपोर्ट और पाटलिपुत्र खेल ग्राउंड में सम्मानित किया जाएगा. साथ ही साथ ऐलान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि 18 वर्ष से ज्यादा उम्र के खिलाड़ी को बिहार सरकार की मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के तहत योग्यता के हिसाब से सरकारी नौकरी भी दी जाएगी.
![जूनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में लहराया अपना परचम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-11-2023/br-pat-02-khilari-gold-medal_11112023110919_1111f_1699681159_136.jpg)
कला संस्कृति मंत्री ने दी बधाई: बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से खिलाड़ियों के सर्वांगीण विकास के लिए बिहार सरकार जिस प्रतिबद्धता से हर संभव प्रयास कर रही है उसका सकारात्मक परिणाम आज पदकों के रूप में सामने आने लगा है. आने वाले समय में बिहार के खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करेंगे और राज्य को गौरवान्वित करते रहेंगे. बिहार के खिलाड़ियों की इस ऐतिहासिक सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बिहार के कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री जितेंद्र कुमार राय और अपर मुख्य सचिव श्रीमती हरजोत कौर बम्हरा ने सभी खिलाड़ियों को ढेरों बधाई दी है.
![स्वर्ण पदक विजेता वीरेंद्र](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-11-2023/br-pat-02-khilari-gold-medal_11112023110919_1111f_1699681159_89.jpg)
बिहार में खेलः संसाधन के अभाव में भी इन खिलाड़ियों का नहीं टूटा हौसला, मैदान में लहराया परच