ETV Bharat / state

इलेक्ट्रिक बसों वाला देश का तीसरा राज्य बनेगा बिहार, मंगलवार को मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ

author img

By

Published : Mar 1, 2021, 11:02 PM IST

बिहार में 2 मार्च 2021 से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. देश में फिलहाल इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन केवल दिल्ली और केरल में हो रहा है. मंगलवार से 70 बसों का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा.

electric bus
इलेक्ट्रिक बस

पटना: बिहार में 2 मार्च 2021 से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसका शुभारंभ मंगलवार को संवाद भवन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इलेक्ट्रिक बसों के साथ लक्जरी, डीलक्स और सेमी डीलक्स बसों को भी मुख्यमंत्री रवाना करेंगे. देश में फिलहाल इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन केवल दिल्ली और केरल में हो रहा है.

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के बाद बोले CM नीतीश कुमार, 'वैक्सीन से आशंकित होने की जरूरत नहीं'

मंगलवार से 70 बसों का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. इन बसों का परिचालन शुरू हो जाने से राज्य के सभी 38 जिले से राजधानी, पटना की कनेक्टिविटी हो जाएगी. जिला व प्रखंड मुख्यालय से राजधानी का सफर काफी आसान हो जाएगा.

चलेंगी 25 इलेक्ट्रिक बसें
पटना नगर बस सेवा और बिहार के विभिन्न मार्गों पर मार्च के आखिरी सप्ताह तक 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के लिए 9 मीटर लंबाई वाले 15 इलेक्ट्रिक बस और 12 मीटर लंबाई के 10 इलेक्ट्रिक बसों की ओपेक्स माॅडल पर प्राप्त की जा रही है. वर्तमान में 12 बसें निगम को प्राप्त हो चुकी है. इन बसों का परिचालन पटना-राजगीर, पटना- मुजफ्फरपुर और पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. शेष बसें 15 मार्च 2021 तक प्राप्त हो जाएंगी.

वातानुकूलित हैं इलेक्ट्रिक बसें
सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन बसों के परिचालन में होने वाले कैश गैप और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी. 9 मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर और 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी. बसों के अंदर इमरजेंसी गेट और इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा है.

इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 120 किलोवाट के 6 चार्जिंग प्वाइंट और 240 किलोवाट के दो चार्जिंग प्वाइंट हैं. प्रतिदिन रात में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा.

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं

  • एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी
  • पूर्णतः प्रदूषण मुक्त
  • पूर्णतः वातानुकूलित
  • सीसीटीवी कैमरा (दो बस के अंदर और एक बाहर)
  • सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले
  • पैनिक बटन फैसिलिटी
  • बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा
  • पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
  • स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम
  • इमरजेंसी बटन एवं अलार्म बेल

लग्जरी बस की विशेषताएं

  • पूर्णतः वातानुकूलित
  • टू बाय टू पुशबैक
  • सीसीटीवी
  • पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
  • डिसप्ले बोर्ड
  • फायर फाइटिंग
  • इमरजेंसी गेट

डीलक्स/सेमी डीलक्स की विशेताएं

  • पूर्णतः वातानुकूलित
  • टू बाय टू पुशबैक
  • सीसीटीवी
  • पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
  • डिसप्ले बोर्ड
  • फायर फाइटिंग

पटना: बिहार में 2 मार्च 2021 से इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इसका शुभारंभ मंगलवार को संवाद भवन से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इलेक्ट्रिक बसों के साथ लक्जरी, डीलक्स और सेमी डीलक्स बसों को भी मुख्यमंत्री रवाना करेंगे. देश में फिलहाल इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन केवल दिल्ली और केरल में हो रहा है.

यह भी पढ़ें- वैक्सीनेशन के बाद बोले CM नीतीश कुमार, 'वैक्सीन से आशंकित होने की जरूरत नहीं'

मंगलवार से 70 बसों का शुभारंभ किया जाएगा. इसमें 15 लग्जरी, 25 डीलक्स और 30 सेमी डीलक्स बसों का परिचालन बिहार के 43 विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. इन बसों का परिचालन शुरू हो जाने से राज्य के सभी 38 जिले से राजधानी, पटना की कनेक्टिविटी हो जाएगी. जिला व प्रखंड मुख्यालय से राजधानी का सफर काफी आसान हो जाएगा.

चलेंगी 25 इलेक्ट्रिक बसें
पटना नगर बस सेवा और बिहार के विभिन्न मार्गों पर मार्च के आखिरी सप्ताह तक 25 इलेक्ट्रिक बसों का परिचालन शुरू हो जाएगा. इलेक्ट्रिक बसों के परिचालन के लिए 9 मीटर लंबाई वाले 15 इलेक्ट्रिक बस और 12 मीटर लंबाई के 10 इलेक्ट्रिक बसों की ओपेक्स माॅडल पर प्राप्त की जा रही है. वर्तमान में 12 बसें निगम को प्राप्त हो चुकी है. इन बसों का परिचालन पटना-राजगीर, पटना- मुजफ्फरपुर और पटना नगर सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा. शेष बसें 15 मार्च 2021 तक प्राप्त हो जाएंगी.

वातानुकूलित हैं इलेक्ट्रिक बसें
सभी इलेक्ट्रिक बसें वातानुकूलित और आधुनिक सुविधाओं से लैस हैं. इन बसों के परिचालन में होने वाले कैश गैप और इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में होने वाले व्यय की प्रतिपूर्ति परिवहन विभाग द्वारा की जाएगी. 9 मीटर की लंबाई वाली 15 इलेक्ट्रिक बसें 37 सीटर और 12 मीटर लंबाई की 10 बसें 45 सीटर होंगी. बसों के अंदर इमरजेंसी गेट और इमरजेंसी विंडो की भी सुविधा है.

इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज करने के लिए परिवहन परिसर फुलवारी शरीफ में 1200 किलोवाट के चार्जिंग स्टेशन बनाए गए हैं. इसमें 120 किलोवाट के 6 चार्जिंग प्वाइंट और 240 किलोवाट के दो चार्जिंग प्वाइंट हैं. प्रतिदिन रात में इलेक्ट्रिक बसों को चार्ज किया जाएगा.

इलेक्ट्रिक बस की विशेषताएं

  • एक बार चार्ज होने के बाद 225-250 किलोमीटर चलेगी
  • पूर्णतः प्रदूषण मुक्त
  • पूर्णतः वातानुकूलित
  • सीसीटीवी कैमरा (दो बस के अंदर और एक बाहर)
  • सभी बसों में तीन-तीन डिस्प्ले
  • पैनिक बटन फैसिलिटी
  • बस के अंदर यात्रियों को मोबाइल चार्ज करने की सुविधा
  • पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
  • स्मार्ट टिकटिंग एवं इंटेलिजेंट व्हीकल ट्रैकिंग सिस्टम
  • इमरजेंसी बटन एवं अलार्म बेल

लग्जरी बस की विशेषताएं

  • पूर्णतः वातानुकूलित
  • टू बाय टू पुशबैक
  • सीसीटीवी
  • पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
  • डिसप्ले बोर्ड
  • फायर फाइटिंग
  • इमरजेंसी गेट

डीलक्स/सेमी डीलक्स की विशेताएं

  • पूर्णतः वातानुकूलित
  • टू बाय टू पुशबैक
  • सीसीटीवी
  • पब्लिक एनाउंसमेंट सिस्टम
  • डिसप्ले बोर्ड
  • फायर फाइटिंग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.