पटना: आज से बिहार के लोगों को ठंड से राहत (Bihar Weather Updated) मिल सकती है. इन दिनों दिन और शाम के समय मौसम सामान रहने के आसार दिखाई दे रहे हैं. बिहार के अधिकांश हिस्सों में 23 जनवरी यानी सोमवार से दिन का तापमान 20 से 24 डिग्री होने का अनुमान है, वहीं रात का तापमान 10 से 12 डिग्री आस पास होने का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुसार एक पश्चिमी विक्षोभ देश के उत्तरी हिस्से में सक्रिय हो रहा है. जिसके चलते पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 23 से 26 जनवरी तक हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Today : शीतलहर के बीच अचानक मौसम ने बदली करवट, पटना में बूंदाबांदी बारिश
हल्की बूंदाबांदी की संभावना: मौसम विभाग की मानें तो देश के उत्तरी हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. जिस वजह से 23 जनवरी से 26 जनवरी के बीच कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी की संभावना है. वहीं पिछले दो दिनों से पटना समेत कई इलाकों में हल्की बारिश हुई भी है. इस कारण अगले कुछ दिनों में मौसम साफ होने की संभावना है. राजधानी पटना समेत कई जिलों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान में काफी अंतर देखने को मिल रहा है.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मुताबिक अगले 3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि होने की संभावना है. उसके बाद अगले 2 दिनों के दौरान प्रदेश के तापमना में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होगा. पिछले 24 घंटे में नवादा का तापमान सबसे अधिक रहा. यहां अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं पटना का तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें: Bihar Weather Update: दिन में धूप खिलने से ठंड से मिली राहत, 48 घंटे बाद बढ़ने लगेगा तापमान