ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: गिरने लगा बिहार का पारा, कड़ाके की ठंड के बीच 'कोल्ड डे' का अलर्ट - Bihar Weather Update

बिहार में सर्दी का सितम (Cold Wave in Bihar) लगातार जारी है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कड़ाके की ठंड है. लोग किसी तरह अलाव जलाकर या घर में रहकर खुद को महफूज कर रहे हैं. इस बीच मौसम विभाग ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. पढ़ें पूरी खबर...

बिहार में सर्दी का सितम
बिहार में सर्दी का सितम
author img

By

Published : Jan 18, 2022, 1:35 PM IST

Updated : Jan 18, 2022, 3:08 PM IST

पटनाः बिहार में शीतलहर का कहर लगातार जारी है. ऐसे में लगातार बह रही पछुआ हवा से ठंड में ठिठुरन बढ़ गई है और अब हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. राजधानी पटना (Bihar Weather Update) के साथ-साथ तकरीबन सभी जिलों का यही हाल है. लोग घरों में ही दुबके हुए हैं, सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार के तापमान में 6.5 डिग्री की बड़ी गिरावट रिकॉर्ड दर्ज की गई है. जिससे एक बार फिर प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना भी (Rain Alert in Bihar) जताई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में अधिकतम तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन, अभी और लुढ़केगा पारा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, एक बार फिर से सूबे के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इस बीच पटना, गया, रोहतास, कैमूर, मुजफ्परपूर, समेत कई जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. मौसम में इस बदलाव के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया गया है, मंगलवार रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.



पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग अनुसार पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे जैसे हालात बनने की संभावना है. बता दें कि कोल्ड डे की स्थिति तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो जाता है और लगातार दो दिनों में अधिकतम तापमान में 4.5-6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होती है.

इसे भी पढ़ें- पटना में तेज हवाओं के साथ बारिश से बढ़ी कनकनी

वहीं, बिहार के मसौढ़ी में भी लगातार बह रही पछुआ हवा से ठंड बढ़ गई है. लोग जैसे-तैसे अपने घरों में ही दुबके पड़े हैं. ज्यादा जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. मजदूर वर्ग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. हालांकि कई जगह पर सरकारी अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो सरकार अलाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.

'हर जगह पर अलाव की व्यवस्था नहीं है. सिर्फ दो चार जगहों पर कभी कभार अलाव गिरता है. खासकर बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास जहां पर मजदूरों का जमावड़ा होता है. रिक्शा चलाने वाले लोगों के लिए अलाव और कंबल की व्यवस्था होना जरूरी है. स्थानीय प्रशासन को अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए'- संतोष, मजदूर, मसौढ़ी


ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: नए साल में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, अभी और गिरेगा पारा

उधर कैमूर से भी कड़ाके की ठंढ पड़ने की खबर आई है. जहां गरीब लोग इस कड़ाके की ठंड से ज्यादा परेशान है. लोगों का कहना है कि इतनी ठंढ के बाद भी भभुआ नगर परिषद ने अभी तक चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है. जिससे लोगों की परेसानी बढ़ गई है, सबसे ज्यादा परेशानी उन दुकानदारों को हो रही है जो अपनी रोजी रोटी के लिए दिनभर सड़क पर दुकान लगाते हैं. ठंढ को लेकर दुकानदार खुद अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं और आग ताप रहे हैं. ताकि कड़कड़ाती ठंड से कुछ राहत मिल सके.

पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, गया में 7.3 और भागलपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को कैमूर कोहरे के चादर से ढका रहा. यहां ठंड के साथ कनकनी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जिले में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तो अधिकतम 19 डिग्री रहा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में शीतलहर का कहर लगातार जारी है. ऐसे में लगातार बह रही पछुआ हवा से ठंड में ठिठुरन बढ़ गई है और अब हाड़ कंपकंपा देने वाली ठंड से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. राजधानी पटना (Bihar Weather Update) के साथ-साथ तकरीबन सभी जिलों का यही हाल है. लोग घरों में ही दुबके हुए हैं, सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. पिछले 24 घंटे में उत्तर बिहार के तापमान में 6.5 डिग्री की बड़ी गिरावट रिकॉर्ड दर्ज की गई है. जिससे एक बार फिर प्रदेश में शीतलहर की स्थिति बन गई है. मौसम विभाग ने गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना भी (Rain Alert in Bihar) जताई है.

ये भी पढ़ेंः Bihar Weather Update: बिहार में अधिकतम तापमान में गिरावट से बढ़ी ठिठुरन, अभी और लुढ़केगा पारा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, एक बार फिर से सूबे के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है. गुरुवार और शुक्रवार को अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है. इस बीच पटना, गया, रोहतास, कैमूर, मुजफ्परपूर, समेत कई जिलों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी पर असर पड़ा है. मौसम में इस बदलाव के लिए पश्चिमी विक्षोभ को जिम्मेदार ठहराया गया है, मंगलवार रात से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है.



पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने मंगलवार को अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग अनुसार पश्चिम और दक्षिण-मध्य बिहार में अलग-अलग जगहों पर कोल्ड डे जैसे हालात बनने की संभावना है. बता दें कि कोल्ड डे की स्थिति तब घोषित की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो जाता है और लगातार दो दिनों में अधिकतम तापमान में 4.5-6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होती है.

इसे भी पढ़ें- पटना में तेज हवाओं के साथ बारिश से बढ़ी कनकनी

वहीं, बिहार के मसौढ़ी में भी लगातार बह रही पछुआ हवा से ठंड बढ़ गई है. लोग जैसे-तैसे अपने घरों में ही दुबके पड़े हैं. ज्यादा जरूरी होने पर ही लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. मजदूर वर्ग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. हालांकि कई जगह पर सरकारी अलाव की व्यवस्था भी की जा रही है, लेकिन स्थानीय लोगों की मानें तो सरकार अलाव के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर रही है.

'हर जगह पर अलाव की व्यवस्था नहीं है. सिर्फ दो चार जगहों पर कभी कभार अलाव गिरता है. खासकर बस स्टैंड, ऑटो स्टैंड, रेलवे स्टेशन के पास जहां पर मजदूरों का जमावड़ा होता है. रिक्शा चलाने वाले लोगों के लिए अलाव और कंबल की व्यवस्था होना जरूरी है. स्थानीय प्रशासन को अलाव की व्यवस्था करनी चाहिए'- संतोष, मजदूर, मसौढ़ी


ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: नए साल में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड, अभी और गिरेगा पारा

उधर कैमूर से भी कड़ाके की ठंढ पड़ने की खबर आई है. जहां गरीब लोग इस कड़ाके की ठंड से ज्यादा परेशान है. लोगों का कहना है कि इतनी ठंढ के बाद भी भभुआ नगर परिषद ने अभी तक चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की है. जिससे लोगों की परेसानी बढ़ गई है, सबसे ज्यादा परेशानी उन दुकानदारों को हो रही है जो अपनी रोजी रोटी के लिए दिनभर सड़क पर दुकान लगाते हैं. ठंढ को लेकर दुकानदार खुद अलाव की व्यवस्था कर रहे हैं और आग ताप रहे हैं. ताकि कड़कड़ाती ठंड से कुछ राहत मिल सके.

पटना में सोमवार को न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री, गया में 7.3 और भागलपुर में 9.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मंगलवार को कैमूर कोहरे के चादर से ढका रहा. यहां ठंड के साथ कनकनी ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. जिले में न्यूनतम तापमान 6 डिग्री तो अधिकतम 19 डिग्री रहा.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Jan 18, 2022, 3:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.