पटनाः पटना मौसम विज्ञान केंद्र (Patna Meteorological Center) के मुताबिक पछुआ हवा के प्रवाह के कारण प्रदेश का पारा लगातार गिर रहा है. गुरुवार को प्रदेश में गया सबसे ठंडा रहा, जहां का न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें- बिहार में पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज आपके शहर में रेट
मौसम विभाग का यह भी कहना है कि अगले पांच दिनों तक तापमान में गिरावट जारी रहेगी. कुछ इलाकों में कोहरे एवं धुंध का प्रभाव बढ़ सकता है. इस तरह की स्थिति आगे भी जारी रहने की उम्मीद है. बिहार में लगातार पारा में गिरावट से ठंड बढ़ रही है.
मौसम विभाग ने बताया कि पछुआ हवाओं के प्रभाव से तापमान में लगातार गिरावट जारी है. गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा. पश्चिम से आने वाली हवा जब देश के पर्वतीय भागों से टकराकर मैदानी भाग की ओर आगे बढ़ती है, तो काफी ठंडी हो जाती है.
इसे भी पढ़ें- बिहार में पछुआ हवा ने बढ़ाई ठंड.. बढ़ी सिहरन, गया में सबसे न्यूनतम तापमान
तापमान में गिरावट की वजह से ठंड बढ़ रही है लेकिन राहत की बात है कि लोगों को दिन में अभी धूप भी मिल रही है. शाम को सूर्यास्त के बाद तापमान में काफी तेज गिरावट देखी जा रहा है. सूर्यास्त के पहले तक अच्छी ठंड रह रही है. महज तीन घंटे में पांच से सात डिग्री सेल्सियस तक तापमान गिर जा रहा है. अगर पूर्णिया की बात करें तो यहां गुरुवार को दृश्यता सबसे कम रही. यह दृश्यता 500 मीटर रिकॉर्ड की गई.
पटना में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. भागलपुर में अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम मुख्यतः साफ रहेगा.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP