ETV Bharat / state

बिहार के इन 6 जिलों में गिरने वाला है ठनका, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट - etv bharat bihar

बिहार के आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग ने 6 जिलों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है. इस दौरान वज्रपात (Thunderclap) के साथ बारिश की प्रबल संभावना जतायी गयी है. पढ़ें रिपोर्ट...

मौसम
मौसम
author img

By

Published : Oct 19, 2021, 7:54 PM IST

पटनाः बिहार के कुछ जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस पर मौसम विभाग (Meteorological Department) भी नजर बनाए हुए है. विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में भारी वज्रपात हो सकती है. इसको लेकर विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. नालंदा, नवादा, शेखपुरा, वैशाली, गया और पटना के लिए अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! बिहार पर भारी पड़ने वाले हैं अगले 48 घंटे.. 28 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट

नालंदा जिले के गिरियक, रहुई, नूरसराय, हरनौत, चंडी, इसलामपुर, राजगीर, अस्थावां, सरमेरा, हिलसा, बिहारशरीफ, नगरनौसा, करायपरसुराय, सिलाव, परवलपुर, कतरीसराय, बिन्द, थरथरी में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नवादा जिले के हिसुआ, काशीचक, नारदीगंज, नवादा, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं शेखपुरा जिला के शेखपुरा, बरबीघा, शेखोपुर सराय, प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पटना जिले के संपतचक, फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, अथमलगोला, बेलछी, बख्तियारपुर, बाढ़, पुनपुन, प्रखंड के लिए भी अलर्ट है. वैशाली जिले के महनार, बिदुपुर, साहिबाउजुर्ग, राजापकर, देसरी प्रखंड के लिए भी चेतावनी जारी है. वहीं गया जिले के गया, बथानी, मोहड़ा, खिजरसराय, अत्तरी प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके इस दौरान घर के अंदर ही रहें. अलर्ट रात तक के लिए जारी किया गया है. इस दौरान घर से बाहर ना निकलें. किसी पेड़ के नीचे कतई ना रुकें. किसी पोल से भी दूर रहें. जितना हो सके किसी छत के नीचे ही रहें.

ये भी पढ़ें: बिहार के 33 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ब्लू अलर्ट

पटनाः बिहार के कुछ जिलों में आपदा प्रबंधन विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस पर मौसम विभाग (Meteorological Department) भी नजर बनाए हुए है. विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ जिलों में भारी वज्रपात हो सकती है. इसको लेकर विभाग ने चेतावनी भी जारी की है. नालंदा, नवादा, शेखपुरा, वैशाली, गया और पटना के लिए अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें: सावधान! बिहार पर भारी पड़ने वाले हैं अगले 48 घंटे.. 28 जिलों में बारिश-वज्रपात का अलर्ट

नालंदा जिले के गिरियक, रहुई, नूरसराय, हरनौत, चंडी, इसलामपुर, राजगीर, अस्थावां, सरमेरा, हिलसा, बिहारशरीफ, नगरनौसा, करायपरसुराय, सिलाव, परवलपुर, कतरीसराय, बिन्द, थरथरी में अलर्ट जारी किया गया है. वहीं नवादा जिले के हिसुआ, काशीचक, नारदीगंज, नवादा, वारिसलीगंज, अकबरपुर, गोविंदपुर, मेसकौर, नरहट, रजौली, रोह, सिरदला प्रखंड के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है.

वहीं शेखपुरा जिला के शेखपुरा, बरबीघा, शेखोपुर सराय, प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही पटना जिले के संपतचक, फतुहा, दनियावां, खुसरूपुर, अथमलगोला, बेलछी, बख्तियारपुर, बाढ़, पुनपुन, प्रखंड के लिए भी अलर्ट है. वैशाली जिले के महनार, बिदुपुर, साहिबाउजुर्ग, राजापकर, देसरी प्रखंड के लिए भी चेतावनी जारी है. वहीं गया जिले के गया, बथानी, मोहड़ा, खिजरसराय, अत्तरी प्रखंड के लिए अलर्ट जारी किया गया है.

आपदा प्रबंधन विभाग और मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि जितना हो सके इस दौरान घर के अंदर ही रहें. अलर्ट रात तक के लिए जारी किया गया है. इस दौरान घर से बाहर ना निकलें. किसी पेड़ के नीचे कतई ना रुकें. किसी पोल से भी दूर रहें. जितना हो सके किसी छत के नीचे ही रहें.

ये भी पढ़ें: बिहार के 33 जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया ब्लू अलर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.