पटना: बिहार में मौसम (Bihar Weather) का मिजाज कुछ बदल गया है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे से रिमझिम और तेज बारिश हो रही है. बुधवार को भी रिमझिम बारिश के साथ-साथ तेज हवा चली. इस बारिश से लोगों का जनजीवन प्रभावित (life affected) हो रहा है, कामकाज पर भी असर पड़ रहा है. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ेंः ठंडी हवाओं और रिमझिम फुहार से पटना का मौसम हुआ सुहाना
24 घंटे से लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि 5 दिनों तक ऐसे ही प्रदेश के विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक आशीष कुमार की मानें तो वे ऑफ बंगाल में डिप्रेशन बना हुआ है जिससे स्थिति लो प्रेशर कम हो गया है. इसकी स्थिति नॉर्थ सेंट्रल मध्य प्रदेश है जिसके कारण साइक्लोन प्रेशर भी बना हुआ है. इस वजह से राज्य में बारिश हो रही है.
हालांकि उन्होंने बताया कि तेज हवा की संभावना नहीं है. लेकिन आने वाले दिनों में मानसून ट्रूप बनेगा, जो बिहार के ऊपर से बनेगा, जिससे अगले 5 दिनों तक बारिश होने की संभावना है. पिछले दिनों से बेमौसम बारिश की जगह आमजन की भी कभी उमस तो कभी बारिश से परेशानी बढ़ गई है.
ये भी पढ़ेंः पटना नगर निगम के सफाई कर्मियों की हड़ताल खत्म
बता दें कि अगले 5 दिनों तक प्रदेश के आरा, बक्सर, पटना, नवादा, छपरा, सिवान, गोपालगंज, चंपारण के कई क्षेत्रों में इसी तरह बारिश के साथ-साथ थोड़ी सी गरज भी हो सकती है. पटना सहित कई जिलों में हो रही बारिश से लोगों को जहां उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. वहीं पानी और कीचड़ के कारण लोगों को काफी समस्याएं भी हो रही हैं.