ETV Bharat / state

Bihar Weather Update: हीटवेव की चपेट में कई जिले, गर्मी के कारण अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ी - Patna News

इन दिनों चिलचिलाती धूप बिहार में भीषण गर्मी का एहसास करा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत के आसार नहीं बन रहे हैं. पटना समेत दर्जनों जिले बीते 24 घंटे में हीट वेव की चपेट में रहे हैं. ऐसे में अस्पतालों में हीटवेव के मरीजों की संख्या बढ़ गई है. लोग डिहाईड्रेशन, लूज मोशन, फीवर जैसी शिकायत लेकर पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें ओआरएस का घोल पिलाया जा रहा है. जरूरत पड़ने पर सलाइन चढ़ाया जा रहा है. चिकित्सकों ने लोगों से अपील की है कि वह दिन में सुबह 11 बजे से शाम के 4 बजे तक घर से बाहर निकलने से परहेज करें.

बिहार में हीट वेव
बिहार में हीट वेव
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 9:56 AM IST

न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा

पटना: बिहार बीते 24 घंटे में खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, इसके बाद भागलपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं पटना की बात करें तो यहां 40.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. भागलपुर, खगड़िया, बांका, सुपौल जैसे प्रदेश के 9 जगहों पर सीवियर हीटवेव दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार से छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर पर विस्तारित है. इसके प्रभाव से रोहतास और पश्चिम चंपारण के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है लेकिन शेष बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 2 से 3 दिनों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार बन रहे हैं. बढ़ती गर्मी और लू के कारण इन दिनों लोग बीमार भी काफी पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Heat Wave Alert: अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, 40 डिग्री के पार जा सकता है पारा

भीषण गर्मी से सेहत पर असर: पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में इन दिनों हीटवेव की शिकायत को लेकर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि गर्मी के कारण जो समस्याएं बढ़ती हैं, उस प्रकार के मामले पहुंच रहे हैं. लोग उल्टी की शिकायत, पेट दर्द की शिकायत, लूज मोशन की शिकायत को लेकर पहुंच रहे हैं. यह हीटवेव बहुत ही खतरनाक स्थिति में है. वह लोगों से अपील करेंगे कि इस मौसम में 12:00 से 4:00 के बीच में जो प्रचंड धूप होता है, उस समय घर से बाहर ना निकलें.

"मेरी सलाह है कि 11 से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचे. यदि बाहर निकलते हैं तो सावधानी के साथ निकलें. जैसे कि प्रचुर मात्रा में पानी पी लें और साथ में रख भी लें. प्यास लगी हो अथवा ना लगी हो लेकिन नियमित अंतराल पर पानी अवश्य पीते रहें. यह प्रयास जरूर करें कि बाहर इधर-उधर कहीं का पानी पीने से बचें, क्योंकि इस मौसम में प्यास लगने पर इधर-उधर का पानी पीने के कारण कई लोग टाइफाइड की चपेट में आ जाते हैं. घर से बाहर निकलें तो सिर को तौलिया या टोपी से ढक कर चलें"- डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल

चक्कर आने पर चिकित्सक से संपर्क करें: डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि यदि लोग हाइपरटेंसिव और डायबिटिक नहीं है तो वह बाहर निकलने पर ओआरएस के घोल का सेवन करें. यदि हाइपरटेंसिव और डायबिटिक हैं तो ओआरएस के घोल का सेवन बिल्कुल ना करें, ऐसे लोग नारियल पानी अथवा नीरा का सेवन करें. अगर किसी को चक्कर आ रही है और हीटवेव की शिकायत महसूस हो रही है तो जल्द से जल्द चिकित्सक से परामर्श लें और चिकित्सक के परामर्श पर ही किसी प्रकार की दवाई का सेवन करें.

शरीर में पानी की कमी ना होने दें: न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक आगे कहते हैं कि गर्मी के मौसम में सबसे जरूरी होता है कि शरीर में पानी की कमी ना हो. इस समय कई लोगों को शिकायत आ रही है कि अचानक से तेज फीवर हो जा रहा है अथवा बॉडी क्रैंप कर रहा है, यह सब पानी और नमक की कमी की वजह से होता है. उन्होंने कहा कि समय लोग फ्रिज का अत्यधिक ठंडा पानी पी रहे हैं, जो उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है. फ्रिज का पानी अधिक पीने से बचें, क्योंकि इससे अचानक सर्दी खांसी और बुखार लोगों को हो जा रहा है.

तेज मसाले वाले खाने से बचे: ठंडा और शीतल पानी के लिए ताजा पानी का सेवन करें अथवा घड़े में पानी रखकर घड़ा के पानी का सेवन करें. इस समय अधिक से अधिक सीजनल फ्रूट्स का सेवन करें और अधिक तेल मसाले वाले गर्म भोजन खाने से बचें. भोजन में हमेशा ताजा भोजन करें और बासी भोजन खाने से बचें. तेज धूप में है तो राहत के लिए धूप में आइसक्रीम का सेवन ना करें, यह ठंडा गरम शरीर को बहुत हानि पहुंचाता है.

न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक डॉ मनोज कुमार सिन्हा

पटना: बिहार बीते 24 घंटे में खगड़िया में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, इसके बाद भागलपुर में 42.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. वहीं पटना की बात करें तो यहां 40.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है. भागलपुर, खगड़िया, बांका, सुपौल जैसे प्रदेश के 9 जगहों पर सीवियर हीटवेव दर्ज किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार पूर्वी बिहार से छत्तीसगढ़ तक एक ट्रफ रेखा समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर पर विस्तारित है. इसके प्रभाव से रोहतास और पश्चिम चंपारण के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना है लेकिन शेष बिहार में मौसम शुष्क बना रहेगा. अगले 2 से 3 दिनों में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी के आसार बन रहे हैं. बढ़ती गर्मी और लू के कारण इन दिनों लोग बीमार भी काफी पड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bihar Heat Wave Alert: अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं, 40 डिग्री के पार जा सकता है पारा

भीषण गर्मी से सेहत पर असर: पटना के इनकम टैक्स चौराहा स्थित न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल में इन दिनों हीटवेव की शिकायत को लेकर पहुंचने वाले मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने बताया कि गर्मी के कारण जो समस्याएं बढ़ती हैं, उस प्रकार के मामले पहुंच रहे हैं. लोग उल्टी की शिकायत, पेट दर्द की शिकायत, लूज मोशन की शिकायत को लेकर पहुंच रहे हैं. यह हीटवेव बहुत ही खतरनाक स्थिति में है. वह लोगों से अपील करेंगे कि इस मौसम में 12:00 से 4:00 के बीच में जो प्रचंड धूप होता है, उस समय घर से बाहर ना निकलें.

"मेरी सलाह है कि 11 से 4 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचे. यदि बाहर निकलते हैं तो सावधानी के साथ निकलें. जैसे कि प्रचुर मात्रा में पानी पी लें और साथ में रख भी लें. प्यास लगी हो अथवा ना लगी हो लेकिन नियमित अंतराल पर पानी अवश्य पीते रहें. यह प्रयास जरूर करें कि बाहर इधर-उधर कहीं का पानी पीने से बचें, क्योंकि इस मौसम में प्यास लगने पर इधर-उधर का पानी पीने के कारण कई लोग टाइफाइड की चपेट में आ जाते हैं. घर से बाहर निकलें तो सिर को तौलिया या टोपी से ढक कर चलें"- डॉ. मनोज कुमार सिन्हा, अधीक्षक, न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल

चक्कर आने पर चिकित्सक से संपर्क करें: डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि यदि लोग हाइपरटेंसिव और डायबिटिक नहीं है तो वह बाहर निकलने पर ओआरएस के घोल का सेवन करें. यदि हाइपरटेंसिव और डायबिटिक हैं तो ओआरएस के घोल का सेवन बिल्कुल ना करें, ऐसे लोग नारियल पानी अथवा नीरा का सेवन करें. अगर किसी को चक्कर आ रही है और हीटवेव की शिकायत महसूस हो रही है तो जल्द से जल्द चिकित्सक से परामर्श लें और चिकित्सक के परामर्श पर ही किसी प्रकार की दवाई का सेवन करें.

शरीर में पानी की कमी ना होने दें: न्यू गार्डिनर रोड अस्पताल के अधीक्षक आगे कहते हैं कि गर्मी के मौसम में सबसे जरूरी होता है कि शरीर में पानी की कमी ना हो. इस समय कई लोगों को शिकायत आ रही है कि अचानक से तेज फीवर हो जा रहा है अथवा बॉडी क्रैंप कर रहा है, यह सब पानी और नमक की कमी की वजह से होता है. उन्होंने कहा कि समय लोग फ्रिज का अत्यधिक ठंडा पानी पी रहे हैं, जो उनके स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचा रहा है. फ्रिज का पानी अधिक पीने से बचें, क्योंकि इससे अचानक सर्दी खांसी और बुखार लोगों को हो जा रहा है.

तेज मसाले वाले खाने से बचे: ठंडा और शीतल पानी के लिए ताजा पानी का सेवन करें अथवा घड़े में पानी रखकर घड़ा के पानी का सेवन करें. इस समय अधिक से अधिक सीजनल फ्रूट्स का सेवन करें और अधिक तेल मसाले वाले गर्म भोजन खाने से बचें. भोजन में हमेशा ताजा भोजन करें और बासी भोजन खाने से बचें. तेज धूप में है तो राहत के लिए धूप में आइसक्रीम का सेवन ना करें, यह ठंडा गरम शरीर को बहुत हानि पहुंचाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.