पटना: मानसून के दस्तक के साथ बिहार में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इस बीच, बिहार के 5 जिलों नवादा, शेखपुरा, गया, नालंदा और जहानाबाद में में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी (Yellow alert in 5 district of Bihar) किया गया है. यह रेड अलर्ट से पहले की स्थिति है. पटना मौसम विभाग (Patna IMD) के मुताबिक इन इलाकों में मेघ गर्जन, वज्रपात और तेज बारिश का अनुमान है. इसके अलावा बिहार के दूसरे जिलों में भी बिजली चमकने और मेघ गर्जन की संभावना है.
ये भी पढ़ें: बारिश में क्या होता है रेड, ऑरेंज, येलो, ब्लू और ग्रीन अलर्ट, ऐसी स्थिति में क्या करें?
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, रहें सावधान: मौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार पूरे बिहार में इसका असर देखने को मिलेगा. साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जब बारिश हो या बिजली की गड़गड़ाहट की आवाज सुनाई दे तो लोग पक्के मकान में शरण लें और पूरी सावधानी बरतें. खुले मैदान, नदियां, जलजमाव वाले क्षेत्र, आम और लीची के बागान जैसी जगहों पर बिजली गिरने की संभावनाएं अधिक है.
पटना मौसम विभाग की चेतावनी : बिहार में अगले कुछ घंटे में भारी बारिश और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई है. इस दौरान 6 जिले इससे प्रभावित हो सकते हैं. वहीं, बता दें कि पटना में मौसम का मिजाज बदल गया है. भीषण गर्मी के बीच शुक्रवार दोपहर से झमाझम बारिश (Heavy Rain Started In Patna) शुरू हो गई है. जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है. बारिश शुरू होने से पूर्व पटना में 13 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चली और उसके बाद बारिश शुरू हुआ.
मौसम विभाग ने दी चेतावनी: मौसम विभाग की माने तो अभी अगले 4 दिनों तक राजधानी पटना समेत प्रदेश के सभी जिलों में मानसून काफी सक्रिय रहने वाला है. पटना में सुबह से ही उमस काफी अधिक थी. 32 डिग्री सेल्सियस तापमान 37 डिग्री सेल्सियस तापमान जैसा महसूस हो रहा था, लेकिन बारिश होने से मौसम ठंडा हो गया और लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है.
बीते 24 घंटे में मौसम का हाल: विगत 24 घंटे की बात करें तो विगत 24 घंटे में सर्वाधिक तापमान 39.1 डिग्री सेल्सियस वैशाली में दर्ज किया गया. वहीं बारिश की बात करें तो किशनगंज जिले के गलगलिया में 90.6 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है इसके अलावा भभुआ में 42.4 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है. प्रदेश में अभी अगले 24 घंटे के लिए अधिकांश हिस्सों में मेघ गर्जना और वज्रपात के साथ मध्यम स्तर की बारिश का पूर्वानुमान है.
क्या होता है येलो अलर्ट : भारी बारिश, तूफान, बाढ़ या ऐसी प्राकृतिक आपदा से पहले लोगों को सचेत करने के लिए मौसम विभाग येलो अलर्ट (What is Yellow Alert) जारी करता है. इस चेतावनी का मतलब है कि 7.5 से 15 मिमी की भारी बारिश होने की संभावना है. अलर्ट जारी होने के कुछ घंटों तक बारिश जारी रहने की संभावना रहती है. बाढ़ आने की आशंका भी रहती है.