ETV Bharat / state

Bihar Budget Session: बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज से, पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र 27 फरवरी (bihar budget session) से शुरू हो रहा है. यह 4 अप्रैल तक चलेगा. इस दौरान शनिवार, रविवार की छुट्टी के साथ होली और बिहार दिवस की छुट्टी भी रहेगी. विपक्ष के तेवर को देखते हुए कयास लगाये जा रहे हैं कि बजट सत्र हंगामेदार रहेगा.

बिहार विधानमंडल
बिहार विधानमंडल
author img

By

Published : Feb 26, 2023, 11:59 PM IST

Updated : Feb 27, 2023, 8:10 AM IST

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार 27 फरवरी से (Budget Session of Bihar Legislature) शुरू हो रहा है, जो चार अप्रैल तक चलेगा. शनिवार, रविवार और होली की छुट्टी रहेगी. इस दौरान कुल 22 दिन सदन की कार्यवाही चलेगी. बिहार विधानसभा बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने पटना के डीएम, एसएसपी के साथ सभी बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Legislature Session: विपक्ष के तेवर तल्ख, बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार

58 सीसीटीवी कैमरे से निगरानीः रविवार को पटना के डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिस जवान को तैनात किया गया है. कोई भी अनधिकृत व्यक्ति विधानमंडल परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. 58 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. विधानमंडल परिसर और उसके आसपास के इलाके में एहतियातन धारा 144 लागू रहेगी.

राष्ट्रपति का अभिभाषणः बजट सत्र के पहले दिन विस्तारित भवन के सेन्ट्रल हॉल में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण होगा. दोनों सदन के सदस्यों को राज्यपाल संबोधित करेंगे. बिहार सरकार की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी. 28 फरवरी को बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर 1 मार्च को चर्चा होगी. बिहार सरकार के बजट पर भी चर्चा होगी. एक-एक कर सभी विभागों के बजट पर भी सरकार सत्र के दौरान चर्चा कर सदन से पास कराएगी.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: 'बजट सत्र में विधानसभा का करेंगे घेराव' नियुक्ति पत्र के लिए सहायक उर्दू अनुवादक का प्रदर्शन

हंगामेदार होने की आशंकाः सत्र हंगामेदार होने की आशंका है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का कहना है कि सरकार यदि कानून व्यवस्था, जहरीली शराब से मौत मामले में विधानसभा में जांच रिपोर्ट पेश करने और चर्चा के लिए तैयार होती है तो सदन चलाने में सहयोग करेंगे. वहीं सत्ता पक्ष के विधान पार्षद नीरज कुमार का कहना है विपक्ष सुविधा की राजनीति नहीं करें. सदन में सरकार की बात भी सुनें. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि सरकार सदस्यों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

पटनाः बिहार विधानसभा का बजट सत्र आज यानी सोमवार 27 फरवरी से (Budget Session of Bihar Legislature) शुरू हो रहा है, जो चार अप्रैल तक चलेगा. शनिवार, रविवार और होली की छुट्टी रहेगी. इस दौरान कुल 22 दिन सदन की कार्यवाही चलेगी. बिहार विधानसभा बजट सत्र को सुचारू रूप से चलाने को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने पटना के डीएम, एसएसपी के साथ सभी बड़े अधिकारियों के साथ मीटिंग की थी.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Legislature Session: विपक्ष के तेवर तल्ख, बजट सत्र के हंगामेदार होने के आसार

58 सीसीटीवी कैमरे से निगरानीः रविवार को पटना के डीएम और एसएसपी ने सुरक्षा का जायजा लिया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा के लिए 60 मजिस्ट्रेट और 400 पुलिस जवान को तैनात किया गया है. कोई भी अनधिकृत व्यक्ति विधानमंडल परिसर में प्रवेश नहीं कर सकेगा. 58 सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी. विधानमंडल परिसर और उसके आसपास के इलाके में एहतियातन धारा 144 लागू रहेगी.

राष्ट्रपति का अभिभाषणः बजट सत्र के पहले दिन विस्तारित भवन के सेन्ट्रल हॉल में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर का अभिभाषण होगा. दोनों सदन के सदस्यों को राज्यपाल संबोधित करेंगे. बिहार सरकार की ओर से आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पटल पर रखी जाएगी. 28 फरवरी को बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेगी. राज्यपाल के अभिभाषण पर 1 मार्च को चर्चा होगी. बिहार सरकार के बजट पर भी चर्चा होगी. एक-एक कर सभी विभागों के बजट पर भी सरकार सत्र के दौरान चर्चा कर सदन से पास कराएगी.

इसे भी पढ़ेंः Patna News: 'बजट सत्र में विधानसभा का करेंगे घेराव' नियुक्ति पत्र के लिए सहायक उर्दू अनुवादक का प्रदर्शन

हंगामेदार होने की आशंकाः सत्र हंगामेदार होने की आशंका है. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा का कहना है कि सरकार यदि कानून व्यवस्था, जहरीली शराब से मौत मामले में विधानसभा में जांच रिपोर्ट पेश करने और चर्चा के लिए तैयार होती है तो सदन चलाने में सहयोग करेंगे. वहीं सत्ता पक्ष के विधान पार्षद नीरज कुमार का कहना है विपक्ष सुविधा की राजनीति नहीं करें. सदन में सरकार की बात भी सुनें. संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी का कहना है कि सरकार सदस्यों के प्रश्नों का जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

Last Updated : Feb 27, 2023, 8:10 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.