पटना: बिहार में लगातार चल रहे ठंडी हवाओं के कारण कड़ाके की ठंड बिहार में पड़ रही है. ठंडी हवाओं के चलने के कारण लगातार तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है. बीते 24 घंटों के दौरान राजधानी पटना समेत बिहार के 26 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
गया में सबसे ज्यादा ठंड
मौसम विभाग के अनुसार पटना का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री पर पहुंच गया है. ऐसे में पारा तकरीबन 2.5 डिग्री लुढ़का है. बिहार के गया में सबसे ज्यादा ठंड दर्ज की गई है. गया में 3.6 पर न्यूनतम पारा पहुंच गया था. पिछले 24 घंटों में करीब 2 डिग्री की गिरावट गया में दर्ज हुई है. शनिवार को गया में 24 घंटे के दौरान तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आई. भागलपुर में 8.6 एवं पूर्णिया में 9.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले एक सप्ताह तक ठंड और बढ़ने की उम्मीद है.
26 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम वैज्ञानिक दिनेश कुमार भारती ने बताया कि बिहार में सबसे कम न्यूनतम तापमान गया में 4.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. लगातार घटते तापमान ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है. उत्तर भारत में पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के बाद बिहार में भी मौसम विभाग ने एक साथ 26 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है. शनिवार रात से राज्य के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से 7 डिग्री तक नीचे पहुंच गया.