पटना: बिहार एसटीएफ को बड़ी सफलता मिली है. विशेष टीम ने कुख्यात हथियार तस्कर मोहम्मद अली को बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से छापेमारी कर गिरफ्तार (Arms smuggler arrested from Begusarai) कर लिया है. उसके पास से पास से चार देसी पिस्तौल और 2 मोबाइल बरामद किया गया है. उसकी तलाश काफी दिनों से बिहार एसटीएफ को थी.
ये भी पढ़ें: बिहार STF की विशेष इंटेलिजेंस इकाई रोकेगी नक्सल वारदात और संगठित अपराध: एडीजी
बेगूसराय से हथियार तस्कर गिरफ्तार: बिहार एसटीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद अली (पिता अब्दुल बारी) समस्तीपुर जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के दौलतपुर का रहने वाला है. काफी समय से स्पेशल टास्क फोर्स को उसकी तलाश थी. उसके पास से चार देसी पिस्तौल और 2 मोबाइल बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें: बिहार STF की विशेष इंटेलिजेंस इकाई रोकेगी नक्सल वारदात और संगठित अपराध: एडीजी
कुख्यात अपराधी अजय सहनी भी गिरफ्तार: इससे पहले एसटीएफ की विशेष टीम ने बेगूसराय जिला का कुख्यात अपराधी अजय सहनी को गिरफ्तार किया (Bihar STF Arrested Wanted Criminal) है. एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि वह बेगूसराय जिला के खोदावंदपुर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है. जिसके बाद विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बदमाश पर अपराध के कई मामले दर्ज हैं. उस पर दरभंगा जिले के पंजाब नेशनल बैंक से 42 रुपये लूटने का भी आरोप है.
यह भी पढ़ें: बिहार STF ने दो हथियार तस्करों को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में कारतूस बरामद