आज से अनलॉक 2 की शुरूआत
आज से बिहार समेत पूरे देश में अनलॉक 2 की शुरूआत हो रही है. केंद्र की ओर से इसके लिये पहले ही गाइडलाइन जारी किया जा चुका है. इसके अनुसार स्कूल-कॉलेज समेत सिनेमा हॉल, जिम 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. बिहार सरकार शुरू से ही केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को राज्य में लागू करती आ रही है.
नवनिर्वाचित विधान पार्षदों का आज होगा शपथ ग्रहण समारोह
बिहार विधान परिषद के 9 नवनिर्वाचित सदस्य आज शपथ लेंगे. जेडीयू-बीजेपी, आरजेडी और कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों को विधान परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह दोपहर 12:30 बजे शपथ दिलाएंगे. नवनिर्वाचित सदस्यों में जदयू के 3, भाजपा के 2, राजद के 3 और कांग्रेस के 1 एमएलसी शामिल हैं.
डॉक्टर्स डे
आज राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जा रहा है. यह खास दिन डॉक्टर्स के योगदान को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है. 1 जुलाई को देश के महान चिकित्सक और पश्चिम बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉक्टर बिधानचंद्र रॉय का जन्मदिन और पुण्यतिथि मनाया जाता है.
भाजपा नेताओं की वर्चुअल रैली
आज भी कई जगहों पर भाजपा की वर्चुअल रैली होगी. अररिया के फारबिसगंज में दोपहर ढाई बजे से मंगल पांडे लोगों को वर्चुअल रैली के माध्यम से संबोधित करेंगे. वहीं दोपहर 3 बजे से लखीसराय में डिप्टी सीएम सुशील मोदी और भागलपुर के सुल्तानंगज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल वर्चुअल रैली करेंगे.
तेजस्वी यादव की प्रेस कान्फ्रेंस
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज सुबह 11 बजे राजद कार्यालय में प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे. सूत्रों के मुताबिक वे पीएम मोदी के संबोधन और बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रतिक्रिया दे सकते हैं.
मुंगेर में राजद का जनसंपर्क अभियान
मुंगेर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल द्वारा जनसंपर्क अभियान किया जायेगा. जमालपुर के लक्ष्मणपुर व जगदीशपुर गांव में व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव धीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में ये अभियान होगा. दोपहर 12 बजे से ये अभियान शुरू होगा.
आज से एटीएम के नियमों में बदलाव
आज से सीमा से अधिक निकासी पर चार्ज देना पड़ेगा. कोरोना महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन के चलते वित्त मंत्रालय की ओर से 30 जून, 2020 तक सभी बैंकों के एटीएम से नकदी निकासी पर ट्रांजैक्शन चार्ज हटा दिए गए थे. आज से फिर पहले की तरह यानी जिस बैंक में खाता है उसके एटीएम से पांच और दूसरे बैंक के एटीएम से तीन लेन देन से अधिक पर चार्ज देना पड़ेगा.
उत्तराखंड में आज से चारधाम यात्रा.
उत्तराखंड में आज से चारधाम (केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री) की यात्रा शुरू हो रही है. उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड ने इसे लेकर गाइन लाइन भी जारी किया है. नई गाइड लाइन के अनुसार श्रद्धालु गर्भगृह में नहीं जा सकेंगे.
उत्तराखंड हाईकोर्ट में कोरोनिल दवा पर सुनवाई
बाबा रामदेव द्वारा निम्स विश्वविद्यालय के सहयोग से बनाई गई कोरोना वायरस की दवा कोरोनिल मामले में आज उत्तराखंड हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. केंद्र सरकार के अधिवक्ता असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल मामले में जवाब पेश करेंगे.