पटना: बिहार सरकार की तरफ से उद्योग क्षेत्र में निवेशकों को आकर्षित करने की लगातार कोशिश (Industries in Bihar) हो रही है. इसमें, अबतक बहुत ज्यादा सफलता नहीं मिली है. लेकिन, जिस प्रकार से आपराधिक घटनाएं बढ़ रही है उससे निवेशक को खींचना सरकार के लिए चुनौती है. हालांकि, बिहार के उद्योग मंत्री समीर महासेठ का कहना है कि हम लोगों ने कानून व्यवस्था को बड़ी चुनौती के रूप में लिया है. बजट देखिए उद्यमी के विकास को लेकर लगातार उस पर काम किया गया है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: उद्योग बजट पर 8558 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव को हरी झंडी, BJP ने कसा तंज
उद्यमी योजना से जोड़ने की कोशिशः समीर महासेठ का कहना है कि बिहार में पहले 18 हजार उद्यमी थे. हम लोगों ने 30 हजार को उद्यमी क्षेत्र में जोड़ा है. अगले महीने 8 हजार और लोगों को इस क्षेत्र से जोड़ा जाना है. उद्योग मंत्री ने कहा कि कोरोना के समय जो लोग बिहार आए उन सब को हम लोग उद्यमी योजना से जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. अब तक जितने उद्योग मंत्री हुए सब ने जो सपना देखा हम लोग उस को जमीन पर उतारने में लगे हैं. बैंक से भी हम लोगों की कोशिश है 10 लाख से लेकर एक करोड़ तक की मदद उद्यमी को प्राप्त हो.
सीएम और डिप्टी सीएम कर रहे हैं मॉनिटरिंगः कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी की तरफ से सवाल खड़ा किया जाता है, तो ऐसे में निवेशकों का क्या स्थिति है. समीर महासेठ ने कहा कि बीजेपी कानून व्यवस्था को लेकर हौवा खड़ा करती है जिससे की निवेशक कम आये. केवल वोट की राजनीति करती है. बीजेपी जो सोचती है अब ऐसा होने नहीं देंगे. वह चाहती है कि व्यापारियों को डरा धमकाकर वोट लें. बीजेपी की तरफ से साजिश हो रही है लेकिन उसे सफल नहीं होने देंगे.
इसे भी पढ़ेंः राजधानी पटना में वुड एक्सपो का आयोजन, उद्योग मंत्री समीर महासेठ ने किया शुभारंभ
बिहार की स्टार्टअप पॉलिसीः पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर निवेश हो रहा है तो इस पर आप लोगों की क्या सोच है, मंत्री समीर महासेठ का कहना था कि जो गरजते हैं वो बरसते नहीं. बिहार में सबसे अधिक युवा हैं दूसरे राज्यों में भी काम कर रहे हैं तो हम लोगों की पूरी कोशिश है उन्हें यहां लाकर उद्यमी बनाना. समीर महासेठ का कहना है कि कानून व्यवस्था हम लोग के लिए कोई बड़ी समस्या नहीं है. बिहार की स्टार्टअप पॉलिसी से राज्य के युवा देश दुनिया में नाम रोशन करेंगे.
कानून व्यवस्था परेशानी नहीं: बिहार में पिछले 1 माह में अपराध की कई घटनाएं हुई हैं. किडनैपिंग और लूट की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. एनएमसीएच के डॉक्टर 2 सप्ताह से गायब हैं. पुलिस विभाग की तरफ से 2 लाख रुपये इनाम की घोषणा भी की गई है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. छपरा में आरजेडी नेता का अपहरण कर लिया गया था. हालांकि, उनकी सकुशल रिहाई हो गई. बैंक लूट की भी कई घटनाएं हुई हैं. इसके बावजूद सरकार के उद्योग मंत्री का दावा है कि उद्योग क्षेत्र में कानून व्यवस्था हमारे लिए कोई परेशानी नहीं बन रही है. इसे हम लोग चुनौती के रूप में लेते हुए कार्रवाई भी कर रहे हैं.