पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सत्र 2023-25 के लिए राज्य के इंटरमीडिएट स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले शिक्षण संस्थानों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए द्वितीय चयन सूची जारी कर दी है. परीक्षा समिति द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार द्वितीय चयन सूची के आधार पर शिक्षण संस्थानों में नामांकन 18 जुलाई से 24 जुलाई तक किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: Bihar News : बिहार बोर्ड की मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 के 9वीं के छात्रों का रजिस्ट्रेशन अब 29 जुलाई तक
नामांकन की तिथि 18 जुलाई से 24 जुलाई तक: समिति ने इसके लिए तारीखों का भी निर्धारण किया है. इसके अनुसार द्वितीय चयन सूची के अनुसार नामांकन की तिथि 18 जुलाई से 24 जुलाई तक होगी, जबकि 25 जुलाई तक शिक्षण संस्थान द्वारा OFSS पोर्टल www.ofssbihar.in में Login कर सीट ऑनलाइन अपडेट करने की अधिकतम तिथि है. 18 जुलाई से 24 जुलाई तक विद्यार्थियों द्वारा नामांकन के बाद Slide up की प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है.
विस्तारित अवधि 18 से 24 जुलाई तक: वहीं, जिस विद्यार्थी का चयन द्वितीय चयन सूची में किसी भी विद्यालय/महाविद्यालय में नहीं होता है, उनके लिए नया विकल्प भरने अथवा पूर्व के विकल्प में परिवर्तन करने की विस्तारित अवधि 18 से 24 जुलाई तक होगी. समिति द्वारा स्पष्ट किया गया है कि उस प्रक्रिया में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क किया जा सकता है.
सिमुलतला आवासीय विद्यालय के लिए भी नामांकन की तिथि: इसके अलावा बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा इस बात की भी जानकारी दी गई है कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के लिए 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए प्रवेश परीक्षा, 2023 के लिए ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म भरने और परीक्षा शुल्क जमा करने के लिए 24 जुलाई तक तिथि में विस्तार कर दिया गया है.