ETV Bharat / state

'...प्यार पर ना हो कोई पहरा, पुरुष का पुरुष से या महिला का महिला से प्रेम गलत नहीं'

पटना के दानापुर में दोस्ताना सफर नाम से ट्रांसजेंडरों के लिए काम करने वाली संस्था ने बिहार प्राइड परेड का आयोजन किया. जिसमें किन्नरों ने अपनी मांग रखी. उनका कहना है कि पुरुष-पुरुष से प्यार करे, महिला-महिला से प्यार करें इस पर कोई बंधन नहीं होना चाहिए.

बिहार प्राइड परेड का आयोजन
बिहार प्राइड परेड का आयोजन
author img

By

Published : Jul 15, 2021, 2:08 PM IST

Updated : Jul 15, 2021, 4:01 PM IST

पटना: दानापुर में दोस्ताना सफर नाम से ट्रांसजेंडरों (Transgenders) के लिए काम करने वाली संस्था ने बिहार प्राइड परेड (Bihar Pride Parade) का आयोजन किया. जिसमें पटना के विभिन्न इलाकों से पहुंची किन्नरों ने तख्तियों के साथ अपने आप को प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें किन्नर, ट्रांसजेंडर या गे कहो हमें कोई आपत्ति नहीं है.

ये भी पढ़ें- सिवान: लाॅकडाउन ने छीना किन्ररों का रोजगार, DM से मिलकर बताई समस्या

किन्नरों का कहना है कि हमें भी पुरुष, महिला की तरह समाज में शामिल करो और हेय भावना से नहीं देखो. हमारे समाज में भी पढ़े लिखे लोग हैं, जो समाज में अपना योगदान दे सकते हैं. हम जैसे हैं वैसे ही समाज हमें अपनाए. हमें भी समाज में समलैंगिक विवाह करने का अधिकार मिले. हम भी परिवार बसा सकें.

सभी के लिए प्राइड महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिखाता है लिंग की कोई सीमा नहीं होती है. दो दिलों के बीच के प्यार वास्तव में कोई रंग, उम्र, सामाजिक स्थिति एवं लिंग नहीं जानता है. प्राइड मेरे लिए मेरे परिवार दोस्तों सहकर्मियों के लिए सभी रूपों में विविधता का जश्न मनाने का अवसर है. यह कार्यक्रम गांधी हाईस्कूल खगौल में आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: किन्नर समुदाय के लोगों ने किया छठ व्रत, महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना

यह प्रोग्राम एलजीबीटी कम्युनिटी के साथ में किया जा रहा है. जिसे बिहार प्राइड परेड नाम दिया गया है. यह प्रोग्राम वर्ष 2019 में भी हुआ था. जिसमें एलजीबीटी समुदाय के जीवन अधिकार के मुद्दों को लिया गया था. वर्ष 2020 में उसे वर्चुअल किया गया था और इस वर्ष इसे वैक्सीन सैनीटाइजेशन के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट

यह एक अनूठा कार्यक्रम है जिसमें वैक्सीन के लिए परेड आयोजित किया गया. जिसमें एलजीबीटी अधिकारों के साथ वैक्सीन को लेकर जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम गांधी हाई स्कूल खगौल पटना के प्रांगण में किया गया. जहां किन्नर झूमते-नाचते और मौज-मस्ती करते नजर आए.

पटना: दानापुर में दोस्ताना सफर नाम से ट्रांसजेंडरों (Transgenders) के लिए काम करने वाली संस्था ने बिहार प्राइड परेड (Bihar Pride Parade) का आयोजन किया. जिसमें पटना के विभिन्न इलाकों से पहुंची किन्नरों ने तख्तियों के साथ अपने आप को प्रस्तुत करते हुए कहा कि हमें किन्नर, ट्रांसजेंडर या गे कहो हमें कोई आपत्ति नहीं है.

ये भी पढ़ें- सिवान: लाॅकडाउन ने छीना किन्ररों का रोजगार, DM से मिलकर बताई समस्या

किन्नरों का कहना है कि हमें भी पुरुष, महिला की तरह समाज में शामिल करो और हेय भावना से नहीं देखो. हमारे समाज में भी पढ़े लिखे लोग हैं, जो समाज में अपना योगदान दे सकते हैं. हम जैसे हैं वैसे ही समाज हमें अपनाए. हमें भी समाज में समलैंगिक विवाह करने का अधिकार मिले. हम भी परिवार बसा सकें.

सभी के लिए प्राइड महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दिखाता है लिंग की कोई सीमा नहीं होती है. दो दिलों के बीच के प्यार वास्तव में कोई रंग, उम्र, सामाजिक स्थिति एवं लिंग नहीं जानता है. प्राइड मेरे लिए मेरे परिवार दोस्तों सहकर्मियों के लिए सभी रूपों में विविधता का जश्न मनाने का अवसर है. यह कार्यक्रम गांधी हाईस्कूल खगौल में आयोजित किया गया.

ये भी पढ़ें- मसौढ़ी: किन्नर समुदाय के लोगों ने किया छठ व्रत, महामारी से निजात दिलाने की प्रार्थना

यह प्रोग्राम एलजीबीटी कम्युनिटी के साथ में किया जा रहा है. जिसे बिहार प्राइड परेड नाम दिया गया है. यह प्रोग्राम वर्ष 2019 में भी हुआ था. जिसमें एलजीबीटी समुदाय के जीवन अधिकार के मुद्दों को लिया गया था. वर्ष 2020 में उसे वर्चुअल किया गया था और इस वर्ष इसे वैक्सीन सैनीटाइजेशन के लिए किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, देखिए लिस्ट

यह एक अनूठा कार्यक्रम है जिसमें वैक्सीन के लिए परेड आयोजित किया गया. जिसमें एलजीबीटी अधिकारों के साथ वैक्सीन को लेकर जागरूक किया गया. यह कार्यक्रम गांधी हाई स्कूल खगौल पटना के प्रांगण में किया गया. जहां किन्नर झूमते-नाचते और मौज-मस्ती करते नजर आए.

Last Updated : Jul 15, 2021, 4:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.