ETV Bharat / state

बिहार में बंगला पॉलिटिक्स: 'तेजस्वी के बाथरूम तक लगे थे 46 AC', सुशील मोदी का CM नीतीश पर हमला

बिहार में सरकारी बंगले पर सियासत जारी है. बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को आवास खाली करने का नोटिस भेजा गया है. इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा (Speaker Bihar Legislative Assembly Vijay Sinha) को भी नोटिस जारी किया गया है. इसको लेकर राज्यसभा के सदस्य और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi targets Nitish Kumar) ने सरकार पर बदले की भावना का आरोप लगाया है.

सीएम के साथ तेजस्वी यादव व दाएं से सुशील मोदी
सीएम के साथ तेजस्वी यादव व दाएं से सुशील मोदी
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 7:29 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 9:09 PM IST

पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद अब सरकारी आवासों को लेकर 'माननीयों' के बीच मारामारी प्रारंभ (Bihar Politics Over Sarkari Bungalow) हो गई है. सत्ता और विपक्ष के माननीय बयानों के जरिए खुद को सही साबित करने में जुटे हैं. सबसे मजेदार बात है कि दोनों ओर के माननीय 'पहले आप-पहले आप' की तर्ज पर एक दूसरे को आईना दिखा (Sushil Modi attack on Tejashwi Yadav) रहे है. ऐसे में इन माननीयों का कब नए सरकारी बंगले में शुभ गृह प्रवेश होगा यह अभी साफ नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ेंः 'रोड छाप गुंडा है संजय जायसवाल...' BJP प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के मुकेश सहनी

बिहार में सरकारी बंगले पर सियासत : दरअसल, यह मामला तब तूल पकड़ लिया जब महागठबंधन की सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (BJP Leader Tarkishore Prasad), पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (BJP Leader Renu Devi) और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को वर्तमान सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दे दिया. इसके बाद भजपा ने सरकार को आडे हाथों लेते हुए आईना दिखा रही है.

कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष का सरकार बंगला दे दिया गया है, लेकिन वर्तमान में वहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा रह रहे हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा को विपक्ष के नेता के रूप में पोलो रोड का नंबर एक आवास दिया गया है, जिसमें फिलहाल राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रह रहे हैं. तेजस्वी को देशरत्न मार्ग के पांच नम्बर वाले आवास में जाना है, जिसमें अभी पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रह रहे हैं.

पहले आप पहले आप को लेकर सरकार बंगले को सियासत : ऐसे में पहले आप पहले आप को लेकर सरकार बंगले को सियासत जारी है. बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि कहा कि 'सुपर सीएम' तेजस्वी प्रसाद के दबाव में राज्य सरकार राजनीतिक बदले की भावना से बीजेपी के पूर्व उप मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस थमाकर उनसे भारी जुर्माना वसूलना चाहती है.

''यदि हिम्मत है नीतीश कुमार सरकारी आवासों पर अवैध कब्जे के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करें. मोदी ने कहा कि बीजेपी का कोई जनप्रतिनिधि किसी सरकारी आवास में तेजस्वी यादव की तरह जबरदस्ती नहीं रहना चाहता. 2017 में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करने की नोटिस के बावजूद बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किये न केवल डेढ़ साल तक वहाँ बने रहे, बल्कि हाईकोर्ट में मुकदमा हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट तक गए.'' - सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता

'तेजस्वी के बाथरूम तक लगे थे 46 AC' : सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा कर तेजस्वी यादव को वह बंगला खाली करने का आदेश दिया था, जिसकी साज-सज्जा पर जनता के करोड़ों रुपये बहाये गए थे. उसके बाथरूम तक कुल 46 एसी लगे थे. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ दल के दर्जनों लोग अवैध तरीके से सरकारी आवासों में रह रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

इधर, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि सरकार नियम के मुताबिक सरकारी बंगला खाली कराने को लेकर नोटिस दिया है, इस पर बीजेपी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जब पद पर नहीं हैं तो बंगला खाली कर देना चाहिए.

पटना: बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद अब सरकारी आवासों को लेकर 'माननीयों' के बीच मारामारी प्रारंभ (Bihar Politics Over Sarkari Bungalow) हो गई है. सत्ता और विपक्ष के माननीय बयानों के जरिए खुद को सही साबित करने में जुटे हैं. सबसे मजेदार बात है कि दोनों ओर के माननीय 'पहले आप-पहले आप' की तर्ज पर एक दूसरे को आईना दिखा (Sushil Modi attack on Tejashwi Yadav) रहे है. ऐसे में इन माननीयों का कब नए सरकारी बंगले में शुभ गृह प्रवेश होगा यह अभी साफ नहीं हो सका है.

यह भी पढ़ेंः 'रोड छाप गुंडा है संजय जायसवाल...' BJP प्रदेश अध्यक्ष पर भड़के मुकेश सहनी

बिहार में सरकारी बंगले पर सियासत : दरअसल, यह मामला तब तूल पकड़ लिया जब महागठबंधन की सरकार ने पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (BJP Leader Tarkishore Prasad), पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (BJP Leader Renu Devi) और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को वर्तमान सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस दे दिया. इसके बाद भजपा ने सरकार को आडे हाथों लेते हुए आईना दिखा रही है.

कहा जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी को विधानसभा अध्यक्ष का सरकार बंगला दे दिया गया है, लेकिन वर्तमान में वहां पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा रह रहे हैं. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष सिन्हा को विपक्ष के नेता के रूप में पोलो रोड का नंबर एक आवास दिया गया है, जिसमें फिलहाल राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव रह रहे हैं. तेजस्वी को देशरत्न मार्ग के पांच नम्बर वाले आवास में जाना है, जिसमें अभी पूर्व उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद रह रहे हैं.

पहले आप पहले आप को लेकर सरकार बंगले को सियासत : ऐसे में पहले आप पहले आप को लेकर सरकार बंगले को सियासत जारी है. बीजेपी के नेता और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी कहते हैं कि कहा कि 'सुपर सीएम' तेजस्वी प्रसाद के दबाव में राज्य सरकार राजनीतिक बदले की भावना से बीजेपी के पूर्व उप मुख्यमंत्रियों को सरकारी बंगला खाली करने का नोटिस थमाकर उनसे भारी जुर्माना वसूलना चाहती है.

''यदि हिम्मत है नीतीश कुमार सरकारी आवासों पर अवैध कब्जे के मुद्दे पर श्वेत पत्र जारी करें. मोदी ने कहा कि बीजेपी का कोई जनप्रतिनिधि किसी सरकारी आवास में तेजस्वी यादव की तरह जबरदस्ती नहीं रहना चाहता. 2017 में महागठबंधन सरकार गिरने के बाद तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव 5, देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी बंगला खाली करने की नोटिस के बावजूद बिना कोई अतिरिक्त भुगतान किये न केवल डेढ़ साल तक वहाँ बने रहे, बल्कि हाईकोर्ट में मुकदमा हारने के बाद सुप्रीम कोर्ट तक गए.'' - सुशील कुमार मोदी, बीजेपी नेता

'तेजस्वी के बाथरूम तक लगे थे 46 AC' : सुशील मोदी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगा कर तेजस्वी यादव को वह बंगला खाली करने का आदेश दिया था, जिसकी साज-सज्जा पर जनता के करोड़ों रुपये बहाये गए थे. उसके बाथरूम तक कुल 46 एसी लगे थे. उन्होंने कहा कि सत्तारूढ दल के दर्जनों लोग अवैध तरीके से सरकारी आवासों में रह रहे हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

इधर, बिहार के मंत्री अशोक चौधरी कहते हैं कि सरकार नियम के मुताबिक सरकारी बंगला खाली कराने को लेकर नोटिस दिया है, इस पर बीजेपी राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि जब पद पर नहीं हैं तो बंगला खाली कर देना चाहिए.

Last Updated : Nov 21, 2022, 9:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.