पटनाः बिहार में राजनीतिक माहौल गर्म है. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव चल रहा है. दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं. इस बीच शनिवार को भाजपा और महागठबंधन की रैली के बाद सियासी माहौल और गर्मा गया है. अप्रत्यक्ष रूप से सभी पार्टियों लोकसभा चुनाव की तैयारी में जुटी हुई है. इस बीच बिहार विधान परिषद की पांच सीटों पर (MLC election on five seats) चुनाव की घोषणा की गयी.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Budget Session: संयुक्त सत्र को राज्यपाल ने किया संबोधित, सदन की कार्यवाही कल 11 बजे तक स्थगित
अधिसूचना जारीः चुनाव की अधिसूचना छह मार्च को जारी होगी. इनमें चार सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के कारण खाली हुई है जबकि एक सीट पर उपचुनाव कराया जा रहा है. इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है. विधान परिषद के चार सदस्यों का कार्यकाल आठ मई 2023 को खत्म हो रहा है. जबकि सारण शिक्षक निर्वाचन सीट विधान पार्षद केदार नाथ पांडे के निधन के बाद रिक्त हुआ है.
छह मार्च को अधिसूचना जारी होगीः इन पांचों सीटों के लिए छह मार्च को अधिसूचना जारी होगी. 13 मार्च तक नामांकन किया जा सकेगा. उम्मीदवार 16 मार्च तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. जरूरत पड़ने पर इसके लिए मतदान की तारीख 31 मार्च तय की गई है. मतगणना पांच अप्रैल को होगी. इसके लिए तैयारी शुरू की जाएगी. जल्दी ही पार्टी अपने-अपने उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे.
इनका खत्म हो रहा कार्यकालः सारण स्नातक क्षेत्र से वीरेंद्र नारायण यादव का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसके अलावा गया स्नातक क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह, गया शिक्षक क्षेत्र से संजीव श्याम सिंह और कोसी शिक्षक क्षेत्र से संजीव कुमार सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इन सभी सदस्यों का कार्यकाल आठ मई 2023 को खत्म हो रहा है. इसके अलावा एक सीट सारण शिक्षक क्षेत्र पर उपचुनाव होगा. सारण शिक्षक निर्वाचन सीट विधान पार्षद केदार नाथ पांडे के निधन के बाद रिक्त है, जिस पर उपचुनाव होगा.