पटना: बिहार की राजनीतिक गलियारे में जमकर बयानबाजी हो रही है. अपनी राजनीति चमकाने के लिए हमारे नेता एक दूसरे पर जमकर कीचड़ उछाल रहे हैं. आरोप-प्रत्यारोप का दौर में नेता दूसरे नेता की निजी जिंदगी में तांक-झांक करने लगे हैं. इसे लेकर मानहानि का मुकदमा दर्ज होने लगा है. महागठबंधन नेताओं का मानना है कि भाजपा ने इसकी शुरुआत की है. वहीं भाजपा का कहना है कि उनके विरोधी नेता अमर्यादित हो जाते हैं तो मुकदमा करवाना (defamation case against politicians in bihar) पड़ता है.
इसे भी पढ़ेंः सुशील मोदी के खिलाफ की गलत बयानी तो लगाने होंगे कोर्ट के चक्कर, राहुल गांधी समेत लंबी फेहरिस्त
तेजस्वी पड़ सकते हैं मुश्किल मेंः मेहुल चौकसी को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने टिप्पणी की थी. तेजस्वी यादव की टिप्पणी को गुजरात में रहने वालों का अपमान माना गया और कोर्ट में मामला दर्ज कराया गया. अब इस मामले में 21 मई को सुनवाई होगी. उसी दिन अदालत तथ्यों की जांच के बाद तेजस्वी यादव के खिलाफ मानहानि मामले में फैसला लेगा. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरितमानस को लेकर टिप्पणी की थी. मामले ने तूल पकड़ा और शिक्षा मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. शिक्षा मंत्री के खिलाफ मुजफ्फरपुर और किशनगंज जिले में हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में मामले दर्ज कराए गए हैं.
भाजपा ने मुकदमेबाजी की परंपरा की शुरुआत कीः गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर टिप्पणी की थी. जदयू नेता मनीष कुमार ने गोवा के मुख्यमंत्री के खिलाफ मामला दर्ज कराया. भाजपा की ओर से स्थापना दिवस के मौके पर दीवारों पर कमल निशान बनाने की योजना बनाई थी लेकिन जदयू नेता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. कर्नाटक के सीतापुर विधानसभा के प्रत्याशी मणिकांता राठौर ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष को लेकर की गयी टिप्पणी पर बिहार कांग्रेस की ओर से पाटलिपुत्र थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई. कांग्रेस पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर ने कहा है कि हमने अपने 2 राष्ट्रीय अध्यक्ष खोये हैं. एक बार फिर वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष को धमकी दी गई है. भाजपा ने मुकदमे बाजी की परंपरा की शुरुआत की है.
सुशील मोदी के खिलाफ भी मुकदमाः प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जो टिप्पणी की थी वह तूल पकड़ा था. इस मामले में सूरत कोर्ट से राहुल गांधी को सजा मिल चुकी है. भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने भी बिहार में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. राहुल गांधी को कोर्ट से नोटिस भेजा जा चुका है. कोर्ट में आकर उन्हें स्थिति स्पष्ट करनी है. सुशील मोदी के खिलाफ बिहार सरकार के खनन मंत्री रामानंद यादव ने मामला दर्ज कराया. रामानंद यादव को सुशील मोदी ने बाहुबली कहा था जिसे लेकर खनन मंत्री की ओर से मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है.
भाजपा विपक्ष को डराना धमकाना चाहतीः राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि भाजपा के लोगों ने परंपरा की शुरुआत की है राहुल गांधी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया. हमारे नेता रामानंद यादव के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की गई एजेंसियों के जरिए भाजपा विपक्ष के लोगों को डराना धमकाना चाहती है. हमारे नेता रामानंद यादव ने सुशील मोदी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है. भाजपा नेता और पार्टी के महामंत्री देवेश कुमार ने कहा है कि हमारे विपक्षी अमर्यादित और अशोभनीय टिप्पणी कर रहे हैं कई बार उन्हें कोर्ट में माफी भी मांगनी पड़ी है हालांकि ऐसी स्थिति चिंताजनक है लेकिन कई बार कानून का सहारा लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं रह जाता है.
भाजपा ने हालात को चिंताजनक बना दियाः जदयू प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि भाजपा के लोग कानून और एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं बिहार के अंदर जब वह बगैर नगर निगम के इजाजत के दीवारों पर कमल निशान छाप रहे थे. तब मैंने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी. भाजपा के लोग एजेंसियों का दुरुपयोग कर रहे हैं ऐसे में कानून का सहारा लेने के अलावा हमारे पास दूसरा विकल्प नहीं है. कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि भाजपा ने हालात को चिंताजनक बना दिया है. हमारे अध्यक्ष को धमकी दी जा रही है मेरे पास कानून का सहारा लेने के अलावा कोई दूसरा विकल्प नहीं है. बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने ललन सिंह को लेकर जो टिप्पणी की थी उसे लेकर काफी बवाल हुआ था. बाद में मामले में समझौता हो गया.
"राजनीति में गिरावट आई है और नेता अमर्यादित टिप्पणी कर रहे हैं. नतीजा यह हो रहा है कि मामला थाने और कोर्ट तक पहुंच रहा है. ऐसे हालात पर राजनीतिक दलों को चिंतन करने की दरकार है. इससे समाज में नकारात्मक संदेश जाता है"- कौशलेंद्र प्रियदर्शी, राजनीतिक विश्लेषक